Lucknow News: बीबीडी इलाके में पेस्टीसाइड कंपनी के गोदाम में सोमवार शाम सात बजे आग लग गई। आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा लाखों रुपये का पैकिंग मैटेरियल जलकर राख हो गया। तीन मिनट तक गोदाम में फायर सेफ्टी उपकरण से आग बुझाने का प्रयास किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। बीबीडी इलाके में पेस्टीसाइड कंपनी के गोदाम में सोमवार शाम सात बजे आग लग गई। आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा लाखों रुपये का पैकिंग मैटेरियल जलकर राख हो गया। तीन मिनट तक गोदाम में फायर सेफ्टी उपकरण से आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालात बेकाबू होने पर सूचना फायर और पुलिस विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गोदाम में केमिकल व प्लास्टिक का सामान था


बीबीडी की बाउंड्री वॉल से सटी हुई विशाल स्वरूप की स्वरूप केमिकल फैक्ट्री का गोदाम है। जिसमें पेस्टीसाइड की पैकिंग का काम किया जाता है। गोदाम में लाखों रुपये कीमत का पैकिंग मैटेरियल, केमिकल और प्लास्टिक का सामान भरा हुआ है। सोमवार शाम सात बजे गोदाम में चार से पांच कर्मचारी काम कर रहे थे कि अचानक गोदाम में आग लग गई। देखते देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। फैक्ट्री में फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड व बीबीडी पुलिस को सूचना दी गई।आधा दर्जन फायर टेंडर ने मौके पर

आग लगने की सूचना पर बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह और एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। गोमती नगर फायर स्टेशन से पहुंची फायर टेंडर ने आग बुझाने शुरू किया। शुरुआती दौर पर तीन फायर टेंडर दो घंटे तक जुटी। हालांकि बाद में आधा दर्जन फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। तीन घंटे तक आग पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी पूरी तरह से काबू नहीं पा सके। गोदाम में केमिल व प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामाना करना पड़ रहा।नाला के चलते आग बीबीडी तक नहीं पहुंच सकीफैक्ट्री के मैनेजर डा। वीके सिंह ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री दूसरी जगह है। यहां पर केवल गोदाम है और गोदाम में पेस्टीसाइड की पैकिंग का काम होता है। गोदाम में फायर सेफ्टी व फायर फाइटिंग की व्यवस्था मौजूद है और पहले आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग तेज होने के चलते फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। आग लगने के पीछे बताया जा रहा है किसी ने जलती हुई सिगरेट या बीड़ी वहां फेंक दी। जिससे गोदाम में रखे सामान में आग पकड़ ली। गोदाम और बीबीडी की बाउंड्री वाल के बीच एक नाला है, जिससे आग बीबीडी तक नहीं पहुंच सकी।

Posted By: Inextlive