सरोजनीनगर में मंगलवार को एक ट्रक क्लीनर ने संदिग्ध हालात में ब्लेड से अपना गला रेत लिया। उसे लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।


लखनऊ (ब्यूरो)। झारखंड के गिरिडीह निवासी ट्रक चालक अरविंद तिवारी सोमवार शाम वहीं के क्लीनर सुनील ओझा (40) के साथ झारखंड के दुर्गापुर से ट्रक में सरिया लेकर सरोजनीनगर के नादरगंज पहुंचा। बाद में दोनों अपनी ट्रक लेकर यहां अमौसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित गुरु नानक नामक गोदाम में रुक गए। ट्रक चालक अरविंद तिवारी के मुताबिक क्लीनर सुनील रात में अजीब- अजीब हरकतें करने के साथ कह रहा था कि उसे भूत से डर लग रहा है। उस दौरान गोदाम के गार्ड और चालक अरविंद ने उसे किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।

घर भेजने के लिए ड्राइवर ने दिए थे पैसे
मंगलवार दोपहर गाड़ी से सरिया उतारने के बाद जब वह नादरगंज से निकलने लगे। तभी क्लीनर सुनील अचानक ट्रक से कूद गया। उसकी इस हरकत से घबराए चालक अरविंद ने उसे किराए के लिए एक हजार रुपये थमाते हुए घर जाने को कहा। बाद में अरविंद पास में ही मौजूद धर्म कांटे पर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि क्लीनर सुनील ने ब्लेड से अपना गला रेत दिया और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। यह जानकारी होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में क्लीनर सुनील को उठाकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। मामले में नादरगंज चौकी प्रभारी प्रियम्बद मिश्रा का कहना है कि जांच में पता चला कि क्लीनर सुनील का मानसिक संतुलन खराब है, जिसको लेकर ही उसने यह हरकत की है।

Posted By: Inextlive