लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा
लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में शुक्रवार देर रात मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज की हालत गंभीर होने के बावजूद कोई देखने तक नहीं आया। जब गुहार लगाई गई तो डॉक्टर नाराज हो गए और मरीज को देखने से ही इंकार कर दिया। इस दौरान मरीज की मौत हो गई तो सीपीआर देना शुरू किया। इस घटना का शनिवार को वायरल हो गया। वहीं, संस्थान प्रशासन ने आरोपों से इंकार किया है।डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखाडालीगंज निवासी इस्तियाक अहमद ने बताया कि उनकी सास खुर्शीदा बानो का इलाज केजीएमयू से पिछले कई साल से चल रहा था। वहीं, शुक्रवार देर रात उनके सीने में तेज दर्द उठने पर तुरंत लॉरी लेकर पहुंचे। यहां उनका सैंपल जांच को भेजा गया लेकिन इसी दौरान उनकी तबियत और गंभीर होने लगी।भड़क गए डॉक्टर
यह देखकर डॉक्टर से मरीज को देखने के लिए अनुरोध किया तो वो भड़क गये और बोले कि ये ज्यादा शोर कर रहे हैं, इनके मरीज को नहीं देखा जाएगा। वहीं, मरीज की तबियत और बिगड़ गई यह देख वहां के स्टॉफ ने सीपीआर देना शुरू किया लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने से उनके मरीज की मौत हो गई।मरीज को बेहोशी की हालत में लाया गया था। केस न्यूरोलॉजी का लग रहा था इसलिए उसे शिफ्ट कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई। इस दौरान उसकी हालत खराब हो गई। डॉक्टरों ने सीपीआर दिया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। किसी भी वीडियो में तीमारदार से बदतमीजी के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।-प्रो। केके सिंह, इंचार्ज मीडिया सेल, केजीएमयू