गौतमपल्ली इंस्पेक्टर ने बताया कि शाम करीब 4 बजे कंट्रोल रूम पर कॉल आई कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास में बम प्लांट किया गया है। सूचना मिलते ही जिले भर की पुलिस हरकत में आ गई। सीएम आवास चौराहे से लेकर 5 कालिदास मार्ग की फोर्स ने घेराबंदी कर ली।


लखनऊ (ब्यूरो)। 'सीएम आवास मेें बम है', कंट्रोल रूम में आई कॉल पर यह सुनने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में 5 कालीदास मार्ग की घेराबंदी कर दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने घंटों छानबीन और सघन चेकिंग की। चेकिंग में कोई भी संदिग्ध चीज न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।बम निरोधक दस्ते ने चप्पा-चप्पा छानागौतमपल्ली इंस्पेक्टर ने बताया कि शाम करीब 4 बजे कंट्रोल रूम पर कॉल आई कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास में बम प्लांट किया गया है। सूचना मिलते ही जिले भर की पुलिस हरकत में आ गई। सीएम आवास चौराहे से लेकर 5 कालिदास मार्ग की फोर्स ने घेराबंदी कर ली। एटीएस की टीम भी पहुंच गई। खोजी डॉग का दस्ता और एंटी बम स्क्वायड भी पहुंचा। पूरे कालिदास मार्ग का चप्पा-चप्पा छाना गया, लेकिन कुछ नहीं मिला।


दिल्ली से कई राज्यों को गई कॉल

पुलिस के मुताबिक, सबसे पहली कॉल दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को आई थी। कॉल में कई राज्यों के सीएम को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद दिल्ली से सभी राज्यों को कॉल करके सतर्क किया गया। पुलिस पता लगा रही है कि क्या सच में किसी संगठन ने यह हरकत की या कोई सुरक्षा एजेंसी सतर्कता की जांच कर रही थी।सीएम आवास नहीं योगी का लिया नामपुलिस यह सोचकर परेशान है कि कॉल में सीएम आवास न कहकर योगी आदित्यनाथ के आवास में बम की सूचना दी गई। अगर कोई सुरक्षा एजेंसी सतर्कता की जांच कर रही होती तो सीएम आवास बताया जाता, लेकिन सीधे योगी आदित्यनाथ का नाम आने की वजह से पुलिस बेहद गंभीरता से इसकी जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive