स्कूटर इंडिया चौराहे से पहले होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे और आउटर रिंग रोड का एंट्री-एग्जिट प्वाइंट
लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और आउटर रिंग रोड का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए कनेक्टिंग प्वाइंट भी निर्धारित कर दिया गया है। इस प्वाइंट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से एक्सप्रेस-वे होता हुआ अयोध्या की तरफ जा सकेगा। वहीं दूसरी तरफ, किसान पथ का काम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि आउटर एरिया की ट्रैफिक कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।यहां कनेक्ट होंगे दो प्रोजेक्ट
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और रिंग रोड जहां पर कनेक्ट होंगे, वो प्वाइंट स्कूटर इंडिया चौराहे से 300 से 400 मीटर पहले तय किया गया है। इस प्वाइंट पर कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे की लीफ उतरेगी। यहीं से आउटर रिंग रोड का एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाया जा रहा है। इस प्वाइंट पर दोनों प्रोजेक्ट कनेक्ट हो जाएंगे। कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे से आने वाला व्यक्ति इसी प्वाइंट से होते हुए अयोध्या की तरफ जा सकेगा।किसान पथ पर भी काम तेज
किसान पथ को भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम तेज कर दिया गया है। किसान पथ भी आउटर रिंग रोड का हिस्सा है। इससे साफ है कि ये दोनों प्रोजेक्ट कनेक्ट होंगे। कुल मिलाकर जब तीनों प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे तो पब्लिक के लिए लखनऊ आने के साथ ही आउटर एरिया से होते हुए अयोध्या पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।अयोध्या रोड पर ट्रैफिक होगा स्मूथइस आउटर रिंग रोड के बन जाने के बाद अयोध्या रूट पर ट्रैफिक खासा स्मूथ हो जाएगा। इसके साथ ही कानपुर रोड पर भी ट्रैफिक लोड कम होगा, जिसका सीधा फायदा हजारों लोगों को मिलेगा। दरअसल, कानपुर समेत 10 शहरों से अयोध्या जाने वाले लोगों को फिर लखनऊ से होकर अयोध्या नहीं जाना होगा, बल्कि रिंग रोड के माध्यम से ही अयोध्या रूट पर आ जाएंगे, जिससे उनका काफी समय बचेगा।सर्विस लेन पर भी फोकसकानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सर्विस लेन डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है। कई प्वाइंट्स ऐसे सामने आए हैैं, जहां स्थानीय दुकानदारों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसके बाद एनएचएआई टीम की ओर से उक्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए सर्विस लेन डेवलपमेंट प्लान बनाया गया है। जिससे उन लोगों को दिक्कतें न हों, जो सर्विस लेन के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर से जाएंगे।खोल दिया गया है रास्ता
सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण भी अंतिम चरण में है। खास बात यह है कि यहां पर सर्विस लेन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले जहां सेक्टर 25 से मुंशी पुलिया की तरफ जाने पर रोक लगी थी, वहीं अब सर्विस लेन बनाए जाने के बाद रास्ता खोल दिया गया है। खुर्रमनगर की बात करें तो यहां भी चौराहे तक काम पूरा हो गया है और शेष काम तेजी से किया जा रहा है। पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर का काम भी युद्धस्तर पर जारी है।कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और रिंग रोड के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट एक ही स्थान पर रखे गए हैैं। पब्लिक को इससे सीधा लाभ मिलेगा। किसान पथ प्रोजेक्ट भी जल्द पूरा होने जा रहा है।दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि