नेशनल पीजी कालेज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम छह से आठ जुलाई के बीच होगा। एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट 12 से 14 जुलाई तक जारी होंगे। इसके बाद काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी। बीच में दो दिन नैक मूल्यांकन के कारण एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया पर रोक रहेगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। नेशनल कालेज में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में यूजी, पीजी व प्रोफेशनल कोर्सेज की 1800 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 30 जून तक आनलाइन आवेदन का मौका है। बीते मार्च में जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर में स्नातक प्रवेश परीक्षा की तिथि सात से नौ जुलाई तक तय की गई थी। अब छह, सात व आठ जुलाई प्रस्तावित की गई है। प्रिंसिपल प्रो। देवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि यूजी में एंट्रेंस एग्जाम होंगे। पीजी कोर्सेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन लिए जाएंगे। 21 व 22 जुलाई को कालेज का नैक मूल्यांकन होना है। ऐसे में काउंसङ्क्षलग 24 जुलाई से प्रस्तावित की जाएगी। जल्द ही इसका शेड्यूल भी फाइनल किया जाएगा।

यह है एग्जाम डेट
- बीए- छह जुलाई, सुबह 11 बजे
- बीएससी मैथ्स ग्रुप- छह जुलाई-दोपहर दो बजे
- बीकाम -सात जुलाई-11 बजे
- बीएससी बायोलाजी ग्रुप-सात जुलाई-दोपहर दो बजे
- बीसीए, बीकाम आनर्स, बीवोक (साफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस)-आठ जुलाई-सुबह 11 बजे
- बीबीए, बीबीए-एमएस, बीबीए टूरिज्म, बी-वोट (बैंङ्क्षकग एंड फाइनेंस)-आठ जुलाई-दोपहर तीन बजे

एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं के सिलेबस को अच्छे से तैयार करना होगा। ज्यादातर सवाल उसी पर आधारित होते हंै। इसके अलावा पुराने सालों के एंट्रेंस एग्जाम के पेपर भी देखकर उसके हिसाब से तैयारी करें।
डॉ विशाल सक्सेना, कॉमर्स डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive