मेट्रो में लगा इमरजेंसी ब्रेक, 50 मिनट फंसे रहे पैसेंजर्स
लखनऊ (ब्यूरो)। लेखराज मेट्रो स्टेशन पर कपलिंग में आई तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो संचालन करीब 50 से 55 मिनट तक बाधित रहा। जिसकी वजह से पैसेंजर्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेट्रो संचालन के दोबारा शुरू होने के बाद पैसेंजर्स ने राहत ली। मेट्रो प्रशासन की ओर से जांच कराई जा रही है कि किस वजह से तकनीकी खराबी आई थी।सुबह 10.20 पर थमी मेट्रो
मंगलवार सुबह मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन जाने के लिए निकली। करीब 10.20 पर मेट्रो लेखराज स्टेशन पहुंची और अचानक रुक गई। पहले तो पैसेंजर्स समझ नहीं पाए लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरा, सवारियां सकते में आ गईं। मेट्रो रन नहीं कर रही थी, इसकी वजह से दरवाजे खुले थे। सभी पैसेंजर्स स्टेशंस पर आ गए। उधर, सूचना मिलते ही मेट्रो की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि कपलिंग में आई तकनीकी खराबी के कारण ही मेट्रो में इमरजेंसी ब्रेक लगा है।दोनों लाइन हुईं प्रभावित
डाउन लाइन (मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट) में मेट्रो खराब होने के कारण इसका असर अप लाइन (एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया) पर भी देखने को मिला। दोनों लाइनों पर मेट्रो का संचालन प्रभावित होने से सभी मेट्रो स्टेशंस पर मौजूद पैसेंजर्स खासे परेशान हुए। तकनीकी टीम ने खराब मेट्रो को टोचिंग करके अलग लाइन पर भेजा। मेट्रो संचालन शुरू होने में 45 से 50 मिनट लग गए। मेट्रो संचालन शुरू होने के बाद पैसेंजर्स अपनी मंजिल तक पहुंचे।कई पैसेंजर्स ने यात्रा छोड़ीसुबह के वक्त मेट्रो में सबसे अधिक फुटफॉल होता है। चूंकि यह मेट्रो डाउन लाइन की थी, इस वजह से इसमें पैसेंजर्स की संख्या अच्छी खासी थी। कई पैसेंजर्स ऐसे थे, जिन्हें ट्रेन पकडऩी थी और टाइम से ऑफिस पहुंचना था। जब 15 से 20 मिनट तक मेट्रो संचालन शुरू नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी यात्रा छोड़ दी और स्टेशन से बाहर आकर ट्रांसपोर्ट के दूसरे साधन यूज किए। कई पैसेंजर्स को दूसरी मेट्रो से निर्धारित स्टेशंस तक पहुंचाया गया।