बालू की बोरी रखकर 20 से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
- चार इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन मंगलवार को होगा 1090 चौराहे से
LUCKNOW:चार इलेक्ट्रिक बसों को मंगलवार को दोपहर 2:30 पर 1090 चौराहे से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन इन बसों को ट्रायल रन के लिए रवाना करेंगे। हालांकि एक माह तक चलने वाले इस ट्रायल रन में इन बसों में यात्रियों को नहीं बैठाया जाएगा। यात्रियों की जगह इन बसों में बालू की बोरियों को रखकर चलाया जाएगा। रोज तीन रूट पर ट्रायल रनगौरतलब है कि ये इलेक्ट्रिक बसें राजधानी के सभी 10 रूटों पर चलाई जाएगी। ट्रायल रन के दौरान हर दिन तीन रूट पर इन बसों को दौड़ाया जाएगा। इसके लिए एक तकनीकी कमेटी का गठन किया गया है। इसमें जीएम परिवहन निगम, प्रबंध निदेशक नगर बस, ज्वॉइंट डायरेक्टर, सेवा प्रबंधक और आइआइटी के इंजीनियर आदि को शामिल किया गया है। एक माह बाद ये लोग इसकी तकनीकी रिपोर्ट देंगे, इसके बाद ही इन बसों के विधिवत संचालन की रूप रेखा तय की जाएगी और इलेक्ट्रिक बसों के आने का सिलसिला शुरू होगा।
बाक्स ई-बसों का परीक्षण इन मार्गो पर रूट नंबर-1 : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुडंबा से अवध हॉस्पिटल और दुबग्गा। रूट नंबर- 2 : विराजखंड, लोहिया अस्पताल, चारबाग, आलमबाग, बीबीएयू। रूट नंबर- 3 : दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्टनगर, अवध बस स्टेशन, शहीद पथ।रूट नंबर- 4 : दुबग्गा, बालागंज, पॉलीटेक्निक, अवध बस स्टेशन, चिनहट मोड़।
रूट नंबर- 5 : दुबग्गा, पक्का पुल, डालीगंज पुल, स्वास्थ्य भवन, एलयू, लोहिया अस्पताल। रूट नंबर- 6 : मडि़यांव, इंजीनियरिंग कॉलेज, पुरनिया, जीपीओ, चारबाग, आलमबाग चौराहा। रूट नंबर- 7 : दुबग्गा, चौक, इंजीनियरिंग कॉलेज, एलयू न्यू कैंपस, एकेटीयू। रूट नंबर- 8 : विराजखंड, हुसडिया चौराहा, पत्रकारपुरम, जीपीओ, लोको मोड़, आलमबाग चौराहा। रूट नंबर- 9 : दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल चौराहा, चारबाग, हजरतगंज, अर्जुनगंज, बीबीएयू। रूट नंबर- 10 : गुडंबा, गायत्री टेंपल, लॉरेटो, छप्पन भोग चौराहा, तेलीबाग, एसजीपीजीआई। बाक्स शहर में पांच जगहों पर चाìजग प्वाइंट स्थान चार्जिग प्वाइंट दुबग्गा 40 पी-4 पाìकग 30 राजाजीपुरम 10 विराजखंड गोमतीनगर 10 रामराम बैंक चौराहा 10 कोट बसों का ट्रायल मंगलवार से शुरू हो रहा है। नगर विकास मंत्री इसकी शुरुआत करेंगे। बालू की बोरियां रखकर बसों को सभी रूटों पर चलाया जाएगा।पल्लव बोस, प्रबंध निदेशक, नगर बस
प्रदेश के 14 शहरों में डिपो का निर्माण तेजी से हो रहा है। 31 जुलाई तक का वक्त निर्माण एजेंसियों को दिया गया है। यहां ट्रायल 1090 चौराहे से शुरू होने जा रहा है। अजीत सिंह, संयुक्त निदेशक, नगरीय परिवहन निदेशालय