Lucknow News: साल दर साल बढ़ रहे हीट वेव के ग्राफ को देखते हुए अब उससे निपटने के लिए एलडीए की ओर से हीट एक्शन प्लान तैयार कराया जा रहा है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की ओर से दिए गए निर्देश के बाद प्लान को तैयार करने के लिए कई बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। साल दर साल बढ़ रहे हीट वेव के ग्राफ को देखते हुए अब उससे निपटने के लिए एलडीए की ओर से हीट एक्शन प्लान तैयार कराया जा रहा है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से दिए गए निर्देश के बाद प्लान को तैयार करने के लिए कई बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है। जो प्लान तैयार किया जा रहा है, उससे साफ है कि घरों के अंदर हीट वेव के असर को कम किया जा सकेगा, जिससे पब्लिक को भीषण गर्मी में राहत मिलेगी।यहां हुआ अध्ययन


एलडीए की ओर से जोधपुर व ठाणे की कालोनियों व मलिन बस्तियों में किये गये अध्ययन के आधार पर हीट एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान को तैयार करने में यह देखा जाएगा कि राजधानी में भूमि सतह का तापमान क्या है। जब इस संबंध में रिपोर्ट तैयार हो जाएगी फिर उसके आधार पर हीट एक्शन प्लान को पूरी तरह से इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा।ये कदम उठाने की तैयारी

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जोधपुर व ठाणे की कुछ बस्तियों में हीट वेव से बचाव को लेकर किये गये उपायों का अध्ययन किया गया है। इसमें भवनों के रूफ टॉप, बाहरी दीवारों व टीनशेड पर सोलर रिफ्लेक्टिव व्हाइट पेंट किया गया। इससे दोपहर के समय भीषण गर्मी में भी घरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और लोगों को काफी राहत मिली। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग व टाउनशिप में ग्रीनरी को लेकर कई कार्य किये गए, जिससे अच्छे परिणाम देखने को मिले।तीन लेयर में बनेगा प्लानमंडलायुक्त की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद शहर में भूमि सतह तापमान का विश्लेषण करते हुए हीट एक्शन के लिए लघु अवधि, मध्यम अवधि व दीर्घकालिक प्लान तैयार कराया जाएगा। इसके अंतर्गत हीट वेव के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर कूलिंग स्टेशन बनाने, बहुमंजिला बिल्डिंग व भवनों में सोलर रिफ्लेक्टिव व्हाइट पेंट कराने आदि का कार्य प्रस्तावित किया जाएगा। हीट वेव से बचाव के मद्देनजर ग्रीन कवर एरिया बढ़ाने आदि जो भी जरूरी कदम उठाये जाने हैैं, उसके लिए एलडीए व आवास विकास मिलकर उसके मुताबिक बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कराएंगे। इसके अलावा दीर्घकालिक बेहतर परिणामों के लिए यूपीएससीआर की प्लानिंग में हीट वेव से बचाव के उपाय समाहित किये जाएंगे।अब जरूरत महसूस हो रही

इस बार हीट वेव का खासा असर देखने को मिला है। 45 डिग्री से अधिक तक तापमान पहुंचने की वजह से राजधानी की जनता को खासी परेशानी हुई। घरों के अंदर तक हीट वेव का असर देखने को मिला। नगर निगम की ओर से भी कई एरियाज में हीट वेव को लेकर स्टडी कराई गई है। वहीं अब एलडीए की ओर से भी हीट एक्शन प्लान तैयार कराया जा रहा है। लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। पूरी संभावना है कि इस प्लान को जल्द से जल्द इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive