हर वार्ड में डंपिंग प्वाइंट होंगे खत्म, वेस्ट फ्री बनेंगे इलाके
लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम प्रशासन की ओर से एक बार फिर नए सिरे से वार्डों को डंपिंग प्वाइंट फ्री बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्लान बनाया गया है और उसके अनुसार ही सोमवार से इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी एरिया में ओपन डंपिंग प्वाइंट चिन्हित किए गए हैैं। अब इन सभी डंपिंग प्वाइंट को समाप्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सबसे पहले पॉश इलाकों को वेस्ट फ्री बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैैं। इसके बाद राजधानी के अन्य इलाकों को भी वेस्ट फ्री बनाया जाएगा।इस तरह बना है प्लान
सबसे पहले तो सभी इलाकों को वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से जोड़ा जाना है। अभी सिर्फ 55 फीसदी घरों से ही वेस्ट उठ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को इधर-उधर वेस्ट फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसी तरह मोहल्लों की रोड्स पर झाड़ू लगाया जाना तथा वेस्ट कलेक्ट किया जाना शामिल है। इसके साथ ही रोड साइड लिटर बिंस की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे छोटे और हल्के वेस्ट को उसमें डाला जा सकेगा। अगर किसी भी व्यक्ति की ओर से सफाई संबंधी कोई कंपलेन की जाती है तो उसका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा।
सफाई समितियां भी होंगी एक्टिवनिगम की ओर से सफाई समितियों को भी एक्टिव करने संबंधी तैयारी की जा रही है। जिससे वार्डों की सफाई पर नजर रखी जा सकेगी। सफाई समितियों की ओर से समय-समय पर सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट दी जाएगी, जिसके आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे।