डग्गामार बसों की धरपकड़ को देख रोडवेज बसों में बढ़ी भीड़
लखनऊ (ब्यूरो)। डग्गामार बसों के खिलाफ चल रहे अभियान को देखते हुए इन बसों से सफर करने वाले यात्री अब रोडवेज बसों की ओर रुख कर रहे हैं। जिसके चलते अचानक बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। जिसके चलते बसों के लिए लोगों को भीषण गर्मी के बीच लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है।2 हजार से अधिक बसें पकड़ी गईंगौरतलब है कि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के निर्देश पर प्रदेश में डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करीब दो हजार डग्गामार बसों को इस दौरान पकड़ा जा चुका है। इन बसों में करीब 300 का संचालन राजधानी से किया जा रहा था। जिसके चलते राजधानी में रोडवेज बसों पर लोड अधिक बढ़ गया है।लोग जा रहे हैं टूर पर
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार गर्मी के सीजन में बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार, देहरादून, शिमला, जयपुर आदि घूमने जाते हैं। जिसके चलते दिल्ली रूट की रोडवेज बसों में काफी भीड़ हो गई है। वहीं अयोध्या, सीतापुर, वाराणसी जाने वाली बसों में भी पहले की तुलना में कहीं अधिक मुसाफिर जा रहे हैं। जिसके चलते इन रूट पर बसों की कमी हो रही है।इस तरह बढ़े मुसाफिर
बस अड्डा पहले अबआलमबाग 20 हजार 25 हजारकैसरबाग 15 हजार 20 हजारनोट- इसी तरह चारबाग और कमता बस अड्डे पर भी दैनिक यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। जिसके चलते बसों के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।नई बसों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और अनुबंधित बसों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। जल्द बस बेड़े में दो हजार से अधिक बसें शामिल होंगी, जिससे आसानी से लोगों को बसें मिलना शुरू हो जाएंगी।-आरपी सिंह, प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम