तिलकनगर में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में आवंटी निवास कर रहे हैैं। ऐसे में एलडीए प्रशासन के अधिकारियों की ओर से उनसे वार्ता की जा रही है। आवंटियों की ओर से कहा गया है कि जो नए भवन बनाए जाएंगे उनमें उन्हें शिफ्ट कर दिया जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अपनी तिलक नगर योजना में नए ब्लॉक के निर्माण के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अभी डीपीआर तैयार किया जा रहा है, फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि इसी साल दिसंबर माह तक इस योजना में नए ब्लॉक का निर्माण शुरू करा दिया जाए। वहीं दूसरी तरफ, नंदाखेड़ा और कैलाशकुंज कॉम्प्लैक्स को भी नया रूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।बोर्ड बैठक में मिली थी हरी झंडीहाल में ही आयोजित एलडीए की बोर्ड बैठक में तिलक नगर स्थित ईडब्ल्यूएस भवनों, नंदाखेड़ा व कैलाशकुंज कॉम्पलेक्स का री-डेवलपमेंट करने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी। जिसके बाद ही एलडीए प्रशासन की ओर से डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया था, जो अब अंतिम चरण में है।इस तरह होगा डेवलपमेंट


तिलक नगर में दो ब्लॉक में 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में ये फ्लैट्स खासे जर्जर हो चुके हैं और इनमें आवंटी निवास कर रहे हैैं। इसके दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा योजना का री-डेवलपमेंट करते हुए यहां पूर्व निर्मित भवनों के स्थान पर 48-48 भवनों के दो टावर में कुल 96 फ्लैट्स का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह नंदाखेड़ा (तुलसी कॉम्प्लेक्स) व कैलाशकुंज कॉम्प्लैक्स के पूर्व निर्मित परिसर को तोड़कर री-डेवलपमेंट का कार्य कराया जाएगा। इसके अंतर्गत पूर्व आवंटित सम्पत्तियों के आवंटियों को समायोजित करते हुए व्यवसायिक दुकानें, बहु उद्देशीय हॉल, कम्यूनिटी सेंटर व आवासीय यूनिट आदि बनाये जाएंगे। बोर्ड द्वारा नंदाखेड़ा व कैलाशकुंज के री-डेवलपमेंट के प्रस्ताव को तकनीकी व वित्तीय फिजिबिलिटी एवं नगर निगम से निष्प्रयोज्यता का परीक्षण कराने की शर्त पर अनुमोदित किया गया है।आवंटियों से चल रही वार्तातिलकनगर में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में आवंटी निवास कर रहे हैैं। ऐसे में एलडीए प्रशासन के अधिकारियों की ओर से उनसे वार्ता की जा रही है। आवंटियों की ओर से कहा गया है कि जो नए भवन बनाए जाएंगे, उनमें उन्हें शिफ्ट कर दिया जाए। एलडीए की ओर से जो डीपीआर तैयार कराई जा रही है, उसमें जो ब्लॉक बनेंगे, उन्हें आधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा। जिस तरह से बसंतकुंज योजना में एलडीए ने हाईटेक पीएम आवास बनाए हैैं, ठीक उसी तरह ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इन भवनों (फ्लैट्स) में सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। जिससे आवंटियों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।ग्रीनरी पर रहेगा फोकस

जो नई योजना डेवलप की जाएगी, उसमें ग्रीनरी पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। इस योजना को डेवलप भी कुछ इस तरह से किया जाएगा कि हर तरफ हरियाली नजर आए। इसके साथ ही वेंटीलेशन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिससे सभी भवनों में पर्याप्त रोशनी रहे।तिलक नगर योजना को लेकर डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द काम शुरू करा दिया जाए। जिससे आवंटियों को राहत मिले।डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए

Posted By: Inextlive