2019 में लखनऊ जंक्शन के पास वीरेंद्र पर फायरिंग की गई थी। इस हमले में चार लोग जेल गये थे। इनमें तीन जमानत पर बाहर हैं जबकि एक जेल में है। पुलिस ने जेल में इस आरोपी के बयान लिये हैं। इस हमले का मुकदमा जीआरपी थाने में दर्ज हुआ था।


लखनऊ (ब्यूरो)। वर्चस्व, गद्दारी, कारोबार व आशिकी कारण बनी थी रेलवे ठेकेदार गोरख उर्फ वीरेंद्र ठाकुर के हत्या की वजह। उसके कई दुश्मन एक साथ आए गए थे। उसे रास्ते से हटाने के लिए दो चार महीने नहीं बल्कि सालों से साजिश रची गई थी। जिसमें एक बार उसके दुश्मन करीब पहुंच कर भी फेल हो गए थे। इस बार न केवल प्रोफेशनल शूटर्स की मदद ली गई बल्कि हर योजना पर लंबे समय तक काम किया गया। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ बहुत कुछ नहीं लगा है और टीम बिहार में हत्यारोपियों के सुराग खंगाल रही है।शहाबुद्दीन गैैंग के शूटर्स ने की हत्या


लखनऊ पुलिस के अनुसार, बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन के गैैंग के शूटर्स ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। शाहबुद्दीन की मौत के बाद से उसका खास गुर्गा गैैंग ऑपरेट कर रहा है। ठेकेदार गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में नामजद आरोपी फिरदौस उसी खास गुर्गे रईस खान के लिए काम करता है। पुलिस की एक टीम बिहार में हत्यारोपी फिरदौस, ठेकेदार की पहली पत्नी प्रियंका, उसके प्रेमी बिट्टू जायसवाल के अलावा शूटर्स की तलाश में जुटी है।एक शूटर की हो गई पहचान

वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में शामिल शूटरों का काफी ब्योरा पुलिस के हाथ लग गया है। सीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो के आधार पर चार संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। इसमें एक शूटर बिहार का गैंगस्टर है। उस पर बिहार गई लखनऊ पुलिस और जानकारियां जुटा रही है। दो दिन से फुटेज खंगाल रही पुलिस को 22 ऐसे फुटेज मिले हैं, जिसमें सभी संदिग्ध दिखे हैं। इन फुटेज से ही यह पता चला है कि ये बदमाश कहां चढ़े, कब उतरे और फिर दोबारा कब गाड़ी में बैठे।जेल में बंद आरोपी से भी पूछताछ2019 में लखनऊ जंक्शन के पास वीरेंद्र पर फायरिंग की गई थी। इस हमले में चार लोग जेल गये थे। इनमें तीन जमानत पर बाहर हैं, जबकि एक जेल में है। पुलिस ने जेल में इस आरोपी के बयान लिये हैं। इस हमले का मुकदमा जीआरपी थाने में दर्ज हुआ था।गार्ड नहीं मिले, घर वाले भी फरार

वीरेंद्र ने शाहजहांपुर के जिन तीन गार्ड को अपनी सुरक्षा के लिये रखा था, वे भी काम नहीं आये थे। पता चला था कि गार्ड ने ही दरवाजा खोलकर वीरेंद्र का कमरा बताया था। बदमाश वीरेंद्र के कमरे में गये, उधर गार्ड फरार हो गये। पुलिस की टीम शाहजहांपुर गई तो वहां ताला बंद मिला। घर वाले भी फरार हो गये हैं। सभी के मोबाइल नंबर बंद हैं।

Posted By: Inextlive