Lucknow News: कैंसर संस्थान की केएसएसएससीआई एंड फैकल्टी वेलफेयर एसोसिएशन बीते 6 वर्षों से पीजीआई के समान वेतनमान की मांग करती चली आ रही है। पर हाल ही में नई भर्ती वाले डॉक्टरों को राज्य सरकार के समान वेतनमान का अध्यादेश जारी हो गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। चक गजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई) की फैकल्टी एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली। फैकल्टी ने यह फैसला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक संग हुई बैठक में मिले आश्वासन के बाद लिया है। हालांकि, फैकल्टी काली पट्टी पहनकर अपना विरोध दर्ज कराती रहेगी।विरोध दर्ज कराया थाकैंसर संस्थान की केएसएसएससीआई एंड फैकल्टी वेलफेयर एसोसिएशन बीते 6 वर्षों से पीजीआई के समान वेतनमान की मांग करती चली आ रही है। पर हाल ही में नई भर्ती वाले डॉक्टरों को राज्य सरकार के समान वेतनमान का अध्यादेश जारी हो गया। जिसपर फैकल्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसे वापस लेने की मांग की थी। फैकल्टी के अनुसार, जब संस्थान सुपर स्पेशियलिटी है तो वेतनमान स्टेट मेडिकल कॉलेज के समान क्यों दिया जाएगा। जिसको लेकर सोमवार से फैकल्टी ने हड़ताल की थी।मरीजों को मिली राहत


वहीं, मंगलवार सुबह भी हड़ताल जारी। जिसके कारण सुबह पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हुई। पर कुछ समय के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा होने के बाद सभी सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गईं। जिसके बाद डॉक्टर्स भी ओपीडी में लौट आये और मरीजों को परामर्श देना शुरू कर दिया। ऐसे में मरीजों ने राहत की सांस ली।विरोध दर्ज कराते रहेंगे

डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि एक बार फिर वो सीएम से इस मसले पर बात करेंगे। जिसके बाद उनको सीएम को प्रेषित ज्ञापन सौंप दिया गया है। इसके बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, काली पट्टी बांधकर हम अपना विरोध जताते रहेंगे।डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है, पर काली पट्टी बांधकर हम अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे।-डॉ। विजेंद्र कुमार, सेक्रेट्री, केएसएसएससीआई एंड फैकल्टी वेलफेयर एसोसिएशन

Posted By: Inextlive