मंडलायुक्त ने मंडल के सभी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरपालिका की साफ-सफाई कबर गाडिय़ां खुले में कूड़ा डंप ना हो मशीनों की संख्या में वृद्धि कर ली जाए और पार्क कम्युनिटी हॉल वेंडिंग जोन ऐसे कार्यों की कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता पर कराया जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने नगर पालिकाओं के विकास कार्यों व विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बकाया बिल वसूली के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाए साथ ही कैंप लगाकर बिजली बिलों की मिलान की जाए। संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करते रहेंगे कि किसी भी व्यक्ति के पास त्रुटिवश गलत बिल न भेजा जाए। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफॉर्मर और बिजली मीटर तुरंत बदले जाएं।खुले में कूड़ा डंप न हो


बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने मंडल के सभी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरपालिका की साफ-सफाई, कबर गाडिय़ां, खुले में कूड़ा डंप ना हो, मशीनों की संख्या में वृद्धि कर ली जाए और पार्क, कम्युनिटी हॉल, वेंडिंग जोन ऐसे कार्यों की कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता पर कराया जाए, मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिकाओं में अव्यवस्थित लगे होर्डिंग बैनर को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने मंडल के सभी नगर पालिकाओं की वित्तीय स्थिति की जानकारी जिलेवार लेते हुए कहा कि नगर पालिका में उपयोगिता के अनुसार उपकरण खरीदे जाएं। स्वतंत्रता दिवस की थीम पर 24 जनवरी को मनाया जाएगा यूपी दिवस

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी दिवस के आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने के लिए बैठक की। डीएम ने बताया कि यूपी दिवस का आयोजन 24 जनवरी को अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यूपी दिवस के आयोजन में तीन दिन प्रदर्शनी जारी रहेगी। इस बार यूपी दिवस का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की थीम पर भव्य रूप से कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और समाज के हर वर्ग को सम्मिलित करते हुए भव्य रूप से विभिन्न विभागों के कार्मिकों, ओडीओपी लाभार्थियों, शिक्षकों, नर्स, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों सहित विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा।अवध शिल्पग्राम में भव्य कार्यक्रम

डीएम ने बताया कि 24 जनवरी को अवध शिल्पग्राम में यूपी दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन में शामिल होने वाले सभी समूहों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। सभी नोडल अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी के वह अपने अपने समूह को कार्यक्रम स्थल पर ससमय पहुंचाना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने समूह को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। सभी नोडल अधिकारी समूह में आने वाले लोगों के गंतव्य स्थान के अनुसार रूट चार्ट बनाना सुनिश्चित करें। सभी समूहों को समूह संख्या प्रदान कर दी जाएगी, जिसके अनुसार ही वह कार्यक्रम स्थल पर अपने नियत स्थान पर बैठेंगे।

Posted By: Inextlive