Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अंडर-17 स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक हुई।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अंडर-17 स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक हुई। मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 26 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर-17 वर्ष आयु वर्ग बालक-बालिका का आयोजन कराया जा रहा है।बालिकाओं के लिए आवासीय व्यवस्थामंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल एवं आवासीय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की उपलब्धता व विशेष रूप से बालिकाओं की आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खेल स्थल के आसपास पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती रहे। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, फॉगिंग, पेयजल इत्यादि की सुविधा भी रहे।मेडिकल टीम की तैनाती


मंडलायुक्त ने कहा कि आयोजन स्थल पर प्रत्येक दिन नियमित रूप से मेडिकल टीम की तैनाती के साथ ही मेडिकल से संबंधित आवश्यक सामग्रियों एवं उपकरणों की उपलब्धता रहे। प्रतियोगिता हेतु आवश्यक खेल सामग्री की भी उपलब्धता रहे।****************************************नाले से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के मुलायम नगर मछली-मीट मंडी स्थित नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर अजय नगर, शिवपुरी कॉलोनी, प्रीति नगर, नारायण नगर, सनातन नगर, शंकरपुरी समेत मुख्य मार्ग पर बह रहा है। यह स्थिति पिछले करीब छह माह से है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद ने कहाकि नाला सफाई की समस्या का समाधान नहीं होने पर नगर निगम का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में सुरेंद्र वर्मा, करण पाठक, विवेक मिश्रा, आशीष कनौजिया, पारस शर्मा आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive