लखनऊ के गौतमपल्ली में मंडलायुक्त को नालियां मिलीं चोक
लखनऊ (ब्यूरो)। जनपद में संचालित दस्तक अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने गीतापल्ली (आलमबाग) एरिया का निरीक्षण किया। यहां आजाद नगर एरिया में गंदगी मिलने की वजह से वो नाराज हुईं और जोनल अधिकारी को फटकार लगाई।यह है अभियानमंडलायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों को दस्त रोग, निमोनिया और जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें फ्री जांच एवं उपचार तथा परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों की खून की कमी की जांच, छह माह से पाँच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का घोल भी दिया जाना है।नालियों की सिल्ट साफ हो
गीतापल्ली वार्ड में मंडलायुक्त ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने निर्देश दिए कि नालियों में जमी सिल्ट को तत्काल साफ कराते हुए नियमित रूप से फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने यह भी कहाकि खुले में कूड़ा डंप न हो साथ ही कूड़ा शिफ्टिंग का कार्य ससमय कराते रहें। वार्ड 54 आजाद नगर में नालियां चोक मिलने से मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की और जोनल अधिकारी नंदकिशोर एवं जेडएसओ राजेश को फटकार लगाई।***********************************************प्रभात फेरी में अधिक से अधिक लोग जुड़ें, ऐतिहासिक इमारतों की विशेष सजावट होआगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट में बैठक की और कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरियों में अधिक से अधिक लोग जुड़ें साथ ही ऐतिहासिक इमारतों, चौराहों इत्यादि की विशेष सजावट की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित नोडल अधिकारी सभी तैयारियों से संबंधित जानकारी पांच अगस्त तक अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को उपलब्ध कराएं।सभी विभाग तैयारियां पूरी कर लेंडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि गत वर्षोंे की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024 के अवसर पर सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ तैयारियां पूरी करें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों में निबंध, खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन पूरी तैयारी एवं भव्यता के साथ किया जाए।गांधी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम
डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक के पास गांधी भवन में शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 के सभी आयोजन भव्य एवं आकर्षक किए जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ आदि भी मौजूद रहे।