मंडलायुक्त ने बताया कि लखनऊ ऐप में प्रतिदिन 400 शिकायतें दर्ज की जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम अच्छा है इसको और ब्रांड करने की आवश्यकता है।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब गुरुवार को अचानक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम पहुंच गईं। यहां उन्होंने विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से दर्ज की जा रहीं कंपलेन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि रोजाना कितनी कंपलेन आती हैैं और कितनों का त्वरित निस्तारण किया जाता है।फोटो भी अपलोड की जाए


मंडलायुक्त ने कमांड कंट्रोल रूम में लखनऊ ऐप 1533, 112, 311, 153 पर दर्ज की जा रही शिकायतों के निस्तारण का स्टेटस जाना। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अलावा अन्य विभाग जैसे लेसा, पीडब्लूडी, जल निगम आदि विभाग अपनी-अपनी संबन्धित शिकायतों का निस्तारण कर समस्याओं का समाधान कर आयुक्त व डीएम को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, साथ ही फोटो भी अपलोड की जाए। मंडलायुक्त ने बताया कि लखनऊ ऐप में प्रतिदिन 400 शिकायतें दर्ज की जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम अच्छा है, इसको और ब्रांड करने की आवश्यकता है।एयरपोर्ट के आसपास ऊंचे निर्माणों को नोटिस

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को विमानपत्तन पर्यावरण/हवाई अड्डा प्रबंधन समिति की बैठक आयुक्त सभागार में हुई। बैठक में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन से संबन्धित पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन दिया गया। मंडलायुक्त को बताया गया कि एयरपोर्ट के बाउंड्री के नजदीकी क्षेत्र (रेड जोन) में अवैध ऊंचे भवन निर्माण व अवैध मोबाइल टावरों को हटाने के लिये नोटिस जारी की गयी है। जिस पर मंडलायुक्त ने मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाया जाएं, इसके अलावा जन-जागरण अभियान भी चलाया जाए।ऊंचे पेड़ों को भी चिन्हित किया जाएमंडलायुक्त ने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि। द्वारा ऊंचे वृक्षों के समूहों को चिन्हित किया गया था, जो विमानों के उड़ान में गंभीर खतरा बन सकते हैैं। एक अभियान चलाकर ऐसे सभी वृक्षों की कटाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जीव जन्तुओं को पकडऩे की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अक्सर जलभराव के कारण पक्षियों की उपस्थिति रहती है, जो फ्लाइट्स के लिए गंभीर खतरा है। इस पर उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य सुरक्षा अधिकारी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि। को निर्देशित किया कि कानपुर रोड पर रनवे 9 की ओर ट्रक इत्यादि की पार्किंग की जाती है जिससे विमानों के लैडिंग एवं टेकऑफ के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इस वजह से दीवारों को ऊंचा किया जाए।

Posted By: Inextlive