वृंदावन एरिया में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजन स्थल से बाकी सामान तो हटा लिया गया है लेकिन आयोजन के बाद निकला कूड़ा जस का तस छोड़ दिया गया है। तेज हवा चलने पर यह कचरा उड़कर आसपास के घरों तक भी पहुंच रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर चंद दिनों पहले तक वृंदावन कॉलोनी में मौजूद जो आयोजन स्थल नई दुल्हन सा सजा नजर आ रहा था, जहां हर तरफ स्वच्छता दिख रही थी, उस जगह को अब गंदगी का ग्रहण लग चुका है। हालात इतने खराब हैं कि जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैैं और पूरे मैदान में हर तरफ कचरा फैला नजर आ रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास रहने वाले लोग इन मैदानों का इस्तेमाल सुबह टहलने के लिए करते थे। पर कई लोग अब इन मैदानों की जगह सड़क पर ही मार्निंग वॉक करना बेहतर समझ रहे हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द व्यापक सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए, ताकि स्थिति में सुधार हो सके।मुरझा रहे हैं पौधे और फूल


वृंदावन एरिया में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजन स्थल से बाकी सामान तो हटा लिया गया है, लेकिन आयोजन के बाद निकला कूड़ा जस का तस छोड़ दिया गया है। तेज हवा चलने पर यह कचरा उड़कर आसपास के घरों तक भी पहुंच रहा है। इलाके का सौंदर्यीकरण करने के लिए सड़क किनारे जो पौधे और गमले लगाए गए थे, उनमें भी पानी नहीं डाला जा रहा है, जिसके चलते पौधे और फूल मुरझाना शुरू हो गए हैं। आवारा पशु भी यहां जगह-जगह नजर आ जाते हैं।कूड़ा भी नहीं उठाया जा रहावृंदावन कॉलोनी के कई इलाकों से नगर निगम की गाड़ी वेस्ट भी कलेक्ट नहीं कर रही है, जिसकी वजह से हालात खराब हैैं। कई इलाकों में कूड़े के ढेर लगे होने की वजह से एरिया में संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इंवेस्टर्स समिट को लेकर एरिया में सौंदर्यीकरण कार्य कराए गए थे, तब उन्हें लगा था कि अब उनका एरिया राजधानी का सबसे स्वच्छ एरिया बनेगा, लेकिन गुजरते वक्त के साथ स्थिति बेहद खराब हो गई है। डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की भी सुविधा नहीं दी जा रही है। मेन रोड पर तो स्थिति बेहतर नजर आ रही है, लेकिन गलियों में आज भी कई सड़कें टूटी हुई हैं।सफाई अभियान की जरूरत

जिस तरह के हालात यहां नजर आ रहे हैैं, उससे साफ है कि यहां पर तत्काल व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने की जरूरत है। जिससे वेस्ट के ढेर हट सकें साथ ही डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को भी सुचारू किए जाने की जरूरत है। डोर टू डोर वेस्ट न उठने की वजह से लोग अपने घरों का वेस्ट इधर-उधर फेंकने के लिए मजबूर हैैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सुविधा को शुरू किया जाना चाहिए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके।फेमस एरिया बन चुका हैजब से यहां डिफेंस एक्सपो और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन हुए हैं, तब से वृंदावन कॉलोनी का यह एरिया राजधानी के पॉश इलाकों में शामिल हो गया है। आने वाले दिनों में और भी कई कार्यक्रम यहां प्रस्तावित किए जा सकते हैैं। ऐसे में जरूरी है कि इस एरिया को स्वच्छ रखा जाए। जिससे राजधानी की साख पर बट्टा न लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि एरिया को स्वच्छ रखने में उनकी ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा बशर्ते पहले जो वेस्ट के ढेर लगे हैैं, उन्हें साफ कराया जाए।यह बात सही है कि मैदानों में गंदगी का अंबार है, जिसकी वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों को तुरंत ध्यान देना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।सुधीर चौधरी

इंवेस्टर्स समिट के दौरान तो एरिया में व्यापक सफाई अभियान चला था, लेकिन गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब हो गए हैैं। समिट के बाद आयोजन स्थल पर चारों तरफ गंदगी नजर आ रही है।दीपक अवस्थीजगह-जगह कचरा फैला हुआ है। पहले जहां लोग मैदान की हरी घास पर सुबह एक्सरसाइज और मार्निंग वॉक कर लिया करते थे, वह अब मुश्किल हो गया है। जिम्मेदारों को इस तरफ तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।ज्ञानेंद्र अवस्थीइन मैदानों में लोग सुबह और शाम को टहलने आते हैं, बच्चे खेलते हैं, फौज और पुलिस में जाने की तैयारी करने वाले युवा दौड़ लगाते हैं और एक्सरसाइज करते हैं। ऐसे में मैदान की यह हालत देखकर बुरा लगता है।पंकज पांडे

Posted By: Inextlive