अमीनाबाद स्थित निशान राखी एंड डेकोरेशन के सिराज अहमद कहते हैं कि उनके यहां माल कोलकाता से आ चुका है। हर साल की तरह इस साल भी कलावे वाली राखियों के ऑर्डर की संख्या अधिक है। राखी सदाबहार होती है जो बाजार में 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मिलती है।


लखनऊ (ब्यूरो)। भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार देश में 30 अगस्त को मनाया जाएगा। त्योहार के नजदीक आते ही बाजारों में अलग तरह की रौनक आ गई है। इस साल राखियों में कई तरह की वैरायटी देखने को मिल रही है। रेशमी धागों के साथ-साथ कुंदन, नग, ब्रेसलेट, एविल आई वाली राखियां बहनों की पसंद बनी हुई हैं। इसके अलावा ब्रेसलेट स्टाइल की राखियां भी बहनों को खूब अट्रैक्ट कर रही हैं। वहीं दुकानदारों ने बताया कि इस साल सोशल मीडिया की राखियां भी ट्रेंड में हैं। रक्षाबंधन नजदीक आते ही खरीदारों की भीड़ भी बढ़ने लगी है, जहां पहले रोजाना 5 से 10 लोग ही खरीदारी करने आ रहे थे, वहीं मौजूदा समय में यह संख्या बढ़कर 20 से 25 पहुंच गई है।राखियों संग ब्रेसलेट भी डिमांड में


अमीनाबाद स्थित निशान राखी एंड डेकोरेशन के सिराज अहमद कहते हैं कि उनके यहां माल कोलकाता से आ चुका है। हर साल की तरह इस साल भी कलावे वाली राखियों के ऑर्डर की संख्या अधिक है। राखी सदाबहार होती है, जो बाजार में 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मिलती है। लोग जरी वाली राखियां ज्यादा पसंद करते हैं। नग, मोती के अलावा इस बार रेशम में मोती और ब्रेसलेट स्टाइल लुंबा काफी पसंद किया जा रहा है।सोशल मीडिया थीम की राखियांइस साल सोशल मीडिया थीम की राखियों को लेकर भी अच्छा रिस्पॉन्स है। इसमें फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, वाट्सऐप के निशान की राखियां मिल रही हैं। कस्टमाइज्ड राखियों में भाई या मेरे भैया की लिखावट वाली राखियां इस साल भी काफी पसंद की जा रही हैं। बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियों के साथ पेपा पिग, डोरेमॉन, कृष्णा, सुपरमैन समेत कई कार्टून कैरेक्टर के चित्र की राखियां भी कस्टमर ले जा रहे हैं। बच्चियों में इन राखियों को लेकर अलग क्रेज है।10 रुपये से लेकर 300 रुपये की राखियां

निशातगंज में राखी विक्रेता अजय ने बताया कि कुछ राखियां हमेशा डिमांड में होती हैं। इसमें एक नग, कुंदन, रुद्राक्ष, ओम की लिखावट के साथ-साथ अलग-अलग सिंपल डिजाइन हैं। हमारे यहां राखियों की शुरुआत 10 रुपये से है। 10 रुपये में धागे आते हैं। वहीं, इसके ऊपर सामान्य राखियां, जिनको कस्टमर ज्यादा ले जाते हैं उनकी कीमत 30 रुपये है। सबसे ज्यादा वैरायटी इसी कीमत में है। सबसे महंगी राखी 300 रुपये की है। इनमें नग का पूरा काम है, साथ ही राखी ब्रेसलेट टाइप की है। हमारे यहां 12 पीस में से 4 पीस ही बचे हैं। इसके आवा जरदोजी, मोती राखियां, कुंदन और मेटलिक राखियों की काफी डिमांड रहती है। बच्चों की राखियों की बात करें तो हमारे यहां इसकी शुरुआत 20 रुपये से है। वहीं, कार्टून कैरेक्टर की राखियों की कीमत 40 रुपये है। सीटी वाली राखी की कीमत 50 रुपये से शुरू है।ऑनलाइन बाजार भी हुआ तैयारऑफलाइन खरीदारों के अलावा ऑनलाइन बाजार भी गुलजार है। मेरे प्यारे भाई के साथ, भाई बहन की फोटो भी हिट है। इस साल भी कस्टमाइज और पर्सनलाइज्ड राखी काफी हिट हैं। राखी में सेमी प्रीशियस स्टोन राखी दो के सेट में मिल रही हैं। इसके अलावा कृष्णा थ्रेड राखियां, एंटीक राखियां जिसमें पान में कृष्ण की मूरत, त्रिशूल के साथ डमरू, गणेश-कृष्ण की बांसुरी की राखियां कॉम्बो सेट में मिल रही हैं। कई वेबसाइट आपको राखी के साथ ड्राईफ्रूट, मिठाई, चॉकलेट का ऑफर कर रहे हैं। गिफ्ट्स में भी कोरेशिया से बनी इको फ्रेंडली राखियों के अलावा मैग्नेटिक राखी कॉम्बो सेट भी ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी। इनकी कीमत 50 रुपये से लगाकर दो हजार रुपये के बीच है।

Posted By: Inextlive