वार्ड विकास निधि महापौर निधि और नगर आयुक्त निधि में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड को 50-50 स्ट्रीट लाइट दिए जाने का निर्णय लिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में वार्डों में विकास कार्य होने और अंधेरी गलियों को जगमग करने संबंधी निर्णय भी लिया गया है। दरअसल, वार्ड विकास निधि, महापौर निधि और नगर आयुक्त निधि में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड को 50-50 स्ट्रीट लाइट दिए जाने का निर्णय लिया गया है।पहले हुआ चुनावनगर निगम लखनऊ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक सोमवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित बाबू राजकुमार नवीन समिति कक्ष में हुई। बैठक में सबसे पहले कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें पार्षद गिरीश गुप्ता को चुना गया। हालांकि, इस पद के लिए कई अन्य भी उम्मीदवार थे लेकिन जीत गिरीश की हुई। इसके बाद महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर मंथन शुरू हुआ।1-वार्ड विकास निधि बढ़ी


अभी तक वार्ड विकास निधि पर रोक लगी हुई थी। जिसकी वजह से वार्ड पार्षदों की ओर से वार्डों में छोटे-छोटे विकास कार्य नहीं कराए जा रहे थे। चूंकि अब निकाय चुनाव हो चुके हैं, इस वजह से बैठक में वार्ड विकास निधि को 23 लाख बढ़ाते हुए 1 करोड़ 50 लाख कर दिया गया है। जबकि पहले यह निधि 1 करोड़ 27 लाख के आसपास थी। इस निधि के बढ़ने से वार्डों में विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। हालांकि, विपक्ष के पार्षदों ने इस निधि को दो करोड़ किए जाने की मांग की है।2-महापौर की निधि हुई दोगुनीबैठक में महापौर संस्तुत विकास निधि को भी दो गुना कर दिया गया है। पहले यह निधि करीब 15 करोड़ थी, वहीं सोमवार को करीब 30 करोड़ निधि कर दी गई है। इस निधि के अंतर्गत महापौर जरूरत के हिसाब से किसी भी एरिया में कोई भी विकास कार्य करा सकती हैैं। इसी तरह नगर आयुक्त संस्तुत विकास निधि को भी 25 करोड़ कर दिया गया है।3-उपसमिति लेगी निर्णय

राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए टेंपो, टैक्सी एवं ऑटो-रिक्शा के संचालन के लिए डीएम की अध्यक्षता में टेंपो, टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा लखनऊ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसी साल 18 मई को बैठक हुई थी। जिसके निर्णय अनुसार नगरीय क्षेत्रों में 45 ठहराव स्थलों पर ऑटो टेंपो समिति के माध्यम से संचालन हेतु एवं 27 पिक एंड ड्राप स्थल फाइनल किए गए थे। इस प्रस्ताव को भी समिति की बैठक में रखा गया। जिसमें निर्णय हुआ कि महापौर द्वारा उप समिति बनाई जाएगी। उप समिति की संस्तुति को कार्यकारिणी समिति एवं सामान्य सदन में रखा जाएगा। इसी तरह नगर निगम लखनऊ के पैनल अधिवक्ताओं की फीस की दरें पुनरीक्षित किये जाने के संबंध में नगर आयुक्त की ओर से निर्णय लिया जाएगा। कमेटी में तीन पार्षद, एक ट्रैफिक, एक नगर निगम और एक परिवहन अधिकारी शामिल रहेगा।4-ईकोग्रीन पर भी होगा फैसलाईकोग्रीन से हुए अनुबंध को निरस्त करने एवं बाद में व्यवस्थाओं को चलाए जाने के संबंध में पर्यावरण अभियन्ता द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श हुआ। व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए इस विषय पर अलग से बैठक की जाएगी, जिसमें ईकोग्रीन के भविष्य को लेकर फैसला लिया जाएगा।5-प्रत्येक वार्ड को 50 लाइट्सवार्डों में स्ट्रीट लाइट्स की कमी है। इसे ध्यान में रखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक वार्ड को 50-50 स्ट्रीट लाइट्स दी जाएंगी। जिससे सभी वार्डों की गलियों में प्रॉपर उजियारा हो सके। इसके साथ ही अगर कहीं स्ट्रीट लाइट्स खराब हैैं तो उन्हें भी रिप्लेस किया जाएगा। इसके साथ ही पार्कों में मालियों एवं गार्ड्स की भी नियुक्ति की जाएगी। हालांकि, यह कदम जरूरत के हिसाब से उठाया जाएगा।

Posted By: Inextlive