एसटीएफ ने आशियाना के विवेकानंद ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज से 5 साॅल्वर्स को दबोचा। अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर दे रहा था परीक्षा...

लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित जूनियर असिस्टेंट परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा ली। हालांकि, समय रहते यूपी एसटीएफ टीम ने गैंग का राजफाश करते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। सबसे पहले आशियाना स्थित विवेकानंद ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में पहली पाली में बैठा सॉल्वर एसटीएफ टीम के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद दूसरी पाली में सॉल्वर बैठाने की तैयारी करते चार आरोपी टीम के शिकंजे में आ फंसे। अरेस्ट किये गए आरोपियों में गैंग का सरगना भी शामिल है।

फ्लाइट टिकट भी बरामद
एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक गिरोह में शामिल बिहार के नालंदा जिले के मछरडीहा थाना क्षेत्र के कपरसरी गांव के नितीश कुमार यादव, पटना जिले के सम्यागढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी चंद्रमणि कुमार, तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर निवासी हासिर अहमद, गिरोह के सरगना हिमायूंपुर उत्तरी गोरखपुर निवासी कमरे आलम उर्फ मोनू और घोसी (मऊ) निवासी जमाल अहमद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक स्कार्पियो, पांच मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 51 हजार रुपये और फ्लाइट के दो टिकट मिले हैं। एएसपी सिंह ने बताया कि जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह सॉल्वर बैठाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम विवेकानंद ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज पहुंची। इस दौरान पता चला कि पहली पाली में शकील अहमद के स्थान पर चंद्रमणि परीक्षा दे रहा है, जिसे दबोच लिया गया। वहीं दूसरी पाली में सॉल्वर गैंग बैठने की तैयारी कर रहा था, जिनमें कमरे आलम, नितीश कुमार, हासिर अहमद, व जमाल अहमद शामिल थे। इन आरोपियों को कमता चौराहा बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया।

बिहार से बुलाते थे सॉल्वर
पूछताछ में कमरे आलम ने बताया कि आदिल नगर गुडंबा निवासी अमित यादव काफी समय से अभ्यर्थियों से पैसा लेकर सॉल्वर बैठाता था। अमित के कहने पर ही अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर मोटी रकम लेते थे। बिहार से साल्वर बुलाकर उनके स्थान पर परीक्षा दिलवाते थे। इसके एवज में सॉल्वर को हवाई जहाज का टिकट, होटलों में ठहरने, खाने-पीने और गाड़ी की व्यवस्था दी जाती थी। आरोपित नितीश मित्र अजीत के खाते में पैसा मंगवाकर सारी व्यवस्था करता था। बिहार से आए नीतिश और चंद्रमणि ने बताया कि दोनों कमरे आलम के बुलाने पर आए थे। चंद्रमणि ने अभ्यर्थी शकील के आधार कार्ड पर अपना फोटो चस्पा कर फर्जी आइडी तैयार की थी। नितीश सॉल्वर के रूप में जमाल अहमद के भाई की जगह कानपुर नगर में दूसरी पाली की परीक्षा में बैठने वाला था। सभी आरोपियों के खिलाफ आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Posted By: Inextlive