Lucknow News: गुरुद्वारा आलमबाग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने टेका मत्था
लखनऊ (ब्यूरो)। सिख गुरु रामदास महाराज का प्रकाश पर्व रविवार को गुरुद्वारा आलमबाग में बेहद श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विशेष दीवान का आयोजन किया गया। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां आकर मत्था टेका और संगत में बैठकर गुरु वाणी और शबद कीर्तन सुना।गुरु ग्रंथ साहिब ज्ञान का सागर
इस अवसर पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब ज्ञान और करुणा भाव का ऐसा सागर हैं, जिसमें गोते लगाकर हर व्यक्ति सही राह प्राप्त कर सकता है। इसमें दिया गया ज्ञान, समय और सीमाओं के बंधन से मुक्त है। निस्वार्थ सेवा शांति और बंधुत्व का संदेश देने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहब केवल सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि हर भारतीय समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत और श्रद्धा के पात्र हैं। इस दौरान आलमबाग गुरुद्वारा समिति अध्यक्ष निर्मल सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी महासचिव, लखविंदर सिंह नगर मंत्री, परविंदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग समेत अन्य लोग मौजूद रहे। गुरु रामदास का प्रकाश उत्सव मनाया गया
सिखों के चौथे गुरु रामदास महाराज के प्रकाश उत्सव पर रविवार को नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी आर्या नगर से निकला, जिसकी अगुवाई परंपरागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे। जिनके पीछे विशेष रूप से सजाई गई फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित गुरुग्रंथ साहिब को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। पालकी साहिब के आगे मार्ग की सफाई करके मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे।गतका पार्टी ने दिखाया करतबदशमेश सेवा सोसाइटी के संचालक मंडल के ताजिंदर सिंह और इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गतका पार्टी द्वारा गतके के जौहर दिखाया। जिसमें दल द्वारा आग के खेल, पीठ पर बर्फ की सिल्ली तोड़ना, तलवारबाजी आदि हैरतअंगेज कारनामा दिखाया। नगर कीर्तन मोती नगर चौराहा, डीएवी कालेज ऐशबाग रोड, नाका चौराहा होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। इस नगर कीर्तन में खालसा इंटर कालेज के एनसीसी छात्रों एवं बैंड तथा श्री गुरुनानक विद्यालय चंदर नगर की बच्चियों ने बैंड बाजों के साथ भाग लिया। वहीं, पंजाबी यूथ एसोसिऐशन, सिख यंग मेंस एसोसियेशन, सिख सेवक जत्था, माता गूजरी सत्संग सभा ने शबद कीर्तन गायन किया। नगर कीर्तन सम्पूर्ण मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा चाय, बिस्कुट, समोसे, पकौड़े, बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन द्वारा शीतल पेय स्टाल लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। वहीं, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी।