कर्ज में डूबे हवाला कारोबारी ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश
लखनऊ (ब्यूरो)। रुपयों के लालच में एक हवाला कारोबारी ने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। वह अपने दो दोस्तों के साथ लापता हो गया और घरवालों से 40 लाख रुपये फिरौती मांगी। दो बार में आठ लाख रुपये भी लिए। परेशान होकर पीडि़त परिवार ने सआदतगंज पुलिस से शिकायत की। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की अन्य टीम ने छानबीन की तो आरोपी की करतूत उजागर हुई। पुलिस ने आरोपी हवाला कारोबारी शम्सी को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि शम्सी के दो साथियों की तलाश की जा रही है। शम्सी ने कई लोगों से लाखों रुपये कर्ज ले रखा था।दुबई में चलाता था गाड़ी
घंटाबेग गढ़हिया में रहने वाला शम्सी पहले दुबई में गाड़ी चलाता था। लखनऊ आने के बाद उसने हवाला का काम शुरू कर दिया। वह लोगों से रुपये लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचाता था। इस दौरान उसपर कई लोगों का कर्ज हो गया। दुबई में रहने वाले शम्सी के साढ़ू कौसर ने उसके खाते में 40 लाख रुपये भेजे थे। कर्ज में होने के कारण आरोपी ने रुपये हड़पने के लिए खुद के अपहरण का षडय़ंत्र रच डाला। शम्सी ने मुफ्तीगंज निवासी मोहम्मद और इंदिरानगर निवासी सादिक को साजिश में शामिल कर लिया। इसके बाद अपने परिचित की गाड़ी मांगी और मंगलवार को अपने दोनों दोस्तों के साथ कार में बैठकर निकल गया।फोन कर मांगी फिरौती, घरवालों से कराई बात
प्लान के मुताबिक, शम्सी ने दोस्तों से अपने घर पर फोन कराया और 40 लाख रुपये फिरौती देने को कहा। शम्सी से घरवालों की बात भी कराई गई ताकि उन्हें यकीन हो जाए कि उसे अगवा किया गया है। परिवारजन ने आरोपियों के बताए गए स्थान पर दो बार में आठ लाख रुपये भी भिजवाए, लेकिन शम्सी मुक्त नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका पर पीडि़त परिवार ने सआदतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उन्हें कार का नंबर मिला। कार मालिक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी शम्सी लेकर गया है। इसके बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ शुरू की। इसी बीच बुधवार देर रात आरोपी सआदतगंज कोतवाली पहुंच गया। पूछताछ में आरोपी ने खुद अपहरण की साजिश रचने की बात कबूल की। उसने बताया कि घरवालों ने जो आठ लाख रुपये भिजवाए थे, वे उसके दोस्तों के पास है। उसपर लाखों रुपये कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए उसने ऐसा किया था। वह अपने साढ़ू के रुपये हड़पने की फिराक में था। पुलिस आरोपी के बैंक खातों की पड़ताल कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसके खाते में लाखों रुपये के लेनदेन क्यों किए गए हैं।