सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बार बालाओं का डांस
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बार में छेड़छाड़ के चलते बवाल और अश्लीलता आम बात हो चली है। ताजा मामला कृष्णा नगर इलाके में की एक बार में बार बालाओं का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नियम कानूनों की धज्ज्यिां उड़ाने में बार संचालकों ने मुंबइया बार को भी पीछे छोड़ दिया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने जब इसकी सच्चाई पता की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।बार में जमकर लगे ठुमके
कृष्णा नगर के फिनिक्स मॉल के पास स्थिति द टिप्सी ट्रंक बार है। दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बार चलता है। यहां दो दिन पहले हुई एक पार्टी में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान किसी ने उनके डांस का वीडियो बना लिया और सोमवार को उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डीजे आई नेक्स्ट टीम ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो यह वीडियो सही पाया गया। बार में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए थे। हालांकि न तो बार बालाओं के डांस लिए कोई परमिशन ली गई थी न ही बार बालाओं का कोई लाइसेंस था। लखनऊ में बढ़ा क्रेज
मुंबई में बार मेें बार बालाओं के डांस पर लगा प्रतिबंध भले ही सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है, लेकिन प्रतिबंध हटाने के साथ ही कई नियम कानून भी बनाए गए हैं। जिन्हें फॉलो न करने पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। हालांकि इन दिनों लखनऊ में बार में बार बालाओं के डांस का क्रेज बढ़ गया है। चोरी छिपे कई बार में बार बालाओं के हर शाम डांस का आयोजन किया जा रहा है। विभूतिखंड एरिया में भी एक चर्चित बार में बार बालाओं का डांस का प्रोग्राम संचालित किया जाता हैै।पचास कदम पर चौकी, पुलिस को हवा नहींद टिप्सी ट्रंक बार से ठीक पचास कदम पर कृष्णा नगर थाना की फिनिक्स मॉल एलडीए वन पुलिस बूथ व चौकी भी है। पुलिस चौकी की नाक के नीचे बार में बार बालाओं का डांस चल रहा था और उन्हें मालूम तक नहीं था। यहीं नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस एक्टिव नहीं हुई और न ही परमिशन चेक किया गया और न ही बार बालाओं के डांस का लाइसेंस।क्या है बार बालाओं के डांस का नियम- ग्राहक और डांसर्स के बीच एक 3 फुट फेंसिंग की जाए, जिससे डांस तो देखा जा सके, मगर उन तक पहुंचा न जा सके।क्या थी स्थिति
बार में न तो कोई दीवार थी और बार बालाओं के साथ कई व्यक्ति साथ में डांस करते देखे गएक्या है लाइसेंस नियम ऐसे प्रोग्राम के लिए बार बालाओं के लाइसेंस होते हैं और आयोजक व होटल मैनेजमेंट को कार्यक्रम की सूचना पहले से पुलिस को देनी होती है लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
क्या थी स्थितिजिन बार बालाओं ने डांस किया। उन्होंने डांस प्रोग्राम करने का कोई लाइसेंस नहीं लिया।