डालीगंज बनेगा शहर का हाईटेक रेलवे स्टेशन
लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के स्टेशनों को हाइटेक बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नया ब्लूप्रिंट तैयार किया है। काफी लंबे समय से इसकी प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में डालीगंज रेलवे स्टेशन शहर का पहला ऐसा स्टेशन है, जहां पर अमृत भारत योजना के तहत काम शुरू किया जाएगा। यह डेवलपमेंट वर्क नवरात्रि से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, इसके बाद सिटी स्टेशन और फिर अन्य स्टेशनों पर काम शुरू किया जाएगा। इस काम के पूरा होने पर स्टेशन पर सभी सुविधाएं मिलेंगी।
17 करोड़ से स्टेशन होगा अपग्रेड
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-मैलानी प्रखंड पर स्थित डालीगंज रेलवे स्टेशन को लगभग 17 करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के दिनों से डालीगंज रेलवे स्टेशन से अमृत योजना के तहत काम की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद सिटी स्टेशन और फिर अन्य स्टेशनों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें डालीगंज स्टेशन के एंट्री प्वाइंट के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास और स्थानीय कला व संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
ये मिलेंगी सुविधाएं
प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड और स्टेशन परिसर में हाईटेक लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, एलईडी स्टेशन नाम, एफओबी, स्टेशन पर वेटिंग रूम आदि कई कार्य शामिल है। इन कार्यों को कराने को लेकर टेंडर किए जा चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि डालीगंज रेलवे स्टेशन पर रोजाना लगभग 800 यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए दो जोड़ी मेल, एक्सप्रेस ट्रेन और तीन जोड़ी सवारी ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध है।