राजधानी राइडर्स लखनऊ ग्रुप के लोग प्रैक्टिस में जुट गये है। ग्रुप के फाउंडर अरुण कुमार मिश्रा बताते हैं कि कोरोना के समय से ही मैं रेगुलर साइकिलिंग कर रहा हूं। हमारे ग्रुप में सेना डॉक्टर इंजीनियर और टीचर्स समेत अन्य वर्ग के मेंबर्स भी शामिल है।


लखनऊ (ब्यूरो)। ओमनी जेल एंड ग्रीन गैस लिमिटेड प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-15 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इवेंट में महज तीन दिन ही बचे हैं। वहीं, बाइकथॉन का खुमार लखनवाइट्स पर चढ़ना शुरू हो गया है। इवेंट में शामिल होने के लिए लगातार लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। वहीं, इवेंट को लेकर राजधानी के कई साइकिलिंग ग्रुप भी तैयारी में जुटे हुए हैं। उनकी एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है, क्योंकि यहां पर साइकिलिंग के साथ-साथ फन और फ्रीडम का पूरा इंतजाम जो किया जाता है। यह शानदार इवेंट 10 सितंबर दिन रविवार को केडी सिंह स्टेडियम में होगा।हर ग्रुप के लोग शामिल


राजधानी के बड़े साइकिलिंग ग्रुप इस इवेंट में शामिल होने के लिए तैयारियों में जुट गये हैं। राजधानी राइडर्स लखनऊ ग्रुप के लोग प्रैक्टिस में जुट गये है। ग्रुप के फाउंडर अरुण कुमार मिश्रा बताते हैं कि कोरोना के समय से ही मैं रेगुलर साइकिलिंग कर रहा हूं। हमारे ग्रुप में सेना, डॉक्टर, इंजीनियर और टीचर्स समेत अन्य वर्ग के मेंबर्स भी शामिल है। हमारा ग्रुप हेल्थ इश्यूज को लेकर काम करता है। साथ ही हमारा खास फोकस स्कूली बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने पर रहता है, ताकि वे सेफली साइकिलिंग कर सकें। साइकिलिंग से आपकी अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है। बाइकथॉन का हिस्सा बनने को लेकर हमारा ग्रुप बहुत एक्साइटेड है।हेल्थ और फिटनेस प्रमोट कर रहेवहीं, एरो राइडर्स ग्रुप भी तैयारियों में जुटा हुआ है। ग्रुप के फाउंडर्स अभय राज बिंद और पारस नाथ यादव बताते हैं कि हमारे ग्रुप में हर एज ग्रुप के लोग शामिल हैं, जो रोजाना साथ में साइकिलिंग करते हैं। हम लोग हेल्थ और फिटनेस को प्रमोट करते हैं। बाइकथॉन के लिए हमने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस तरह के इवेंट्स हम लोगों में जोश भरने का काम करते हैं। ये साइकिलिंग के प्रमोशन के लिए भी अच्छा है, जो एक अच्छी फिटनेस एक्टिविटी है। साइकिलिंग से आपकी मसल्स, बोन्स तो स्ट्रांग होते ही हैं, साथ ही वेट कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। सभी को साइकिलिंग करनी चाहिए।एंटरटेनमेंट का फुल डोज

बाइकथॉन सीजन 15 में आपके एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा गया है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। इसके अलावा लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपको कई शानदार प्राइज जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फार्म में लगे लकी ड्रॉ कूपन को इवेंट साइट में रखे लकी ड्रॉ ड्रॉप बाक्स में डालना होगा। अपना कूपन बहुत संभाल कर रखें।

Posted By: Inextlive