Lucknow News: साल के पहले दिन लोगों ने सुबह मंदिरों में जाकर अपने आराध्य के दर्शन किए। सबसे ज्यादा भीड़ हनुमान सेतु मंदिर मनकामेश्वर मंदिर और हनुमंत धाम मंदिर में देखने को मिली। इसके अलावा बाकी मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ नजर आई।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में नए साल का स्वागत सर्द हवाओं के साथ हुआ। साल के पहले दिन सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड के साथ गलन बनी रही। हालांकि, हल्की धूप बीच-बीच में जरूर निकलती रही, लेकिन इससे अधिक राहत नहीं मिली। इसके बावजूद लखनवाइट्स ने नए साल की सुबह परिवार के साथ मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए और परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं, दोपहर होते ही राजधानी के सभी पार्क भीड़ से भर गए। माल, चिडिय़ाघर आदि में भी भारी भीड़ दस दौरान दिखाई दी। वहीं शाम के समय 1090, चटोरी गली और माल में काफी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के लिए हर ओर पुलिस तैनात रही।लाखों की संख्या में उमड़े भक्त


साल के पहले दिन लोगों ने सुबह मंदिरों में जाकर अपने आराध्य के दर्शन किए। सबसे ज्यादा भीड़ हनुमान सेतु मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और हनुमंत धाम मंदिर में देखने को मिली। इसके अलावा बाकी मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ नजर आई। श्री खाटू श्याम मंदिर में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके अलावा बड़ा हनुमान मंदिर, महाकाल मंदिर, दुर्गा मंदिर, बड़ी-छोटी कालीजी मंदिर आदि में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। कई मंदिरों में विशेष आरती के साथ भव्य श्रंृगार भी किया गया।

ठंड के बावजूद पार्क रहे गुलजारसर्द हवा के बावजूद लोग फैमिली और दोस्तों संग पार्क में भी घूमने निकले। जनेश्वर मिश्र पार्क में सर्वाधिक भीड़ रही। इसके अलावा लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क, कांशीराम पार्क सहित अन्य सभी प्रमुख पार्कों में भी हजारों की संख्या में लोग फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे। बच्चे झूला झूलने के साथ पार्क में धमाचौकड़ी मचाते रहे। इस दौरान हर ओर दर्शकों का हुजूम नजर आ रहा था। लोग देर रात अपनों संग डिनर करने के बाद घरों को लौटे।

Posted By: Inextlive