Lucknow News: नाका के मिनी महल होटल के कमरा नंबर 301 में युवक और युवती एक ही चादर से फंदे पर लटकते मिले। सोमवार दोपहर होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में दोनों के शव मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। नाका के मिनी महल होटल के कमरा नंबर 301 में युवक और युवती एक ही चादर से फंदे पर लटकते मिले। सोमवार दोपहर होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में दोनों के शव मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नाका पुलिस और अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक ही कपड़े से दो फंदे बनाकर पंखे से लटककर जान दी है। आत्महत्या करने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।तीसरी मंजिल पर है कमरा


नाका के नत्था तिराहे के पास होटल मिनी महल की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 301 में दो लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। होटल के स्टाफ को जब दोनों लाशें कमरे के अंदर लटकती मिली तो उन्होंने इसी सूचना स्थानीय नाका पुलिस चौकी को दी। युवक और युवती की एक ही कमरे में लाशें मिलने की सूचना पर एसीपी,एडिशनल डीसीपी और डीसीपी भी मौके पर पहुंचे।संडे सुबह आए थे होटल में

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फील्ड यूनिट के एक्सपर्ट को बुलाया और जांच पड़ताल शुरू की। होटल के कर्मचारियों और मैनेजर ने बताया की दोनों ने संडे मार्निंग 7.30 बजे चेक इन किया था, लेकिन सोमवार को जब कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई नहीं निकला। पुलिस के मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया।आधार कार्ड से हुई पहचानमौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने होटल के कमरे को पूरी तरह चेक किया और होटल के मैनेजर और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया की जिस आधार कार्ड के आधार पर दोनों लोग होटल के कमरा नंबर 301 में रुके थे, उसमें लड़के का नाम मुन्ना लिखा है। जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है। वह बहराइच जिले के सलारगंज का रहने वाला है। वहीं, युवती का नाम निकिता है और वह जौनपुर जिले के रीठी की रहने वाली है। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष है। दोनों के आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ 2005 लिखी है। शुरूआती जांच में ये सुसाइड है। इसके पीछे कारण क्या है, यह जानने की कोशिश की जा रही है। युवती लखनऊ पॉलीटेक्निक की छात्रा

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि देर शाम युवक और युवती के परिजनों के संपर्क कर लिया गया है। दोनों के परिवार लखनऊ के लिए रवाना भी हो गए हैं। उनके आने के बाद स्थिति साफ हो सकेंगी कि आखिर दोनों ने इतनी काम उम्र में ये कदम क्यों उठाया है। पुलिस के अनुसार युवती लखनऊ में ही पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही थी। वहीं, युवक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। दोनों पहले से परिचित भी थे।

Posted By: Inextlive