4 महीने बाद शुरू होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण
लखनऊ (ब्यूरो)। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ी टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड खुल चुकी हैैं। जिससे साफ है कि अब निर्माण संबंधी कार्य में कोई अड़चन नहीं आएगी। पैमाइश होते ही 6 लेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
इस वजह से एक्सप्रेस वे जरूरी
कानपुर होकर लखनऊ आने वाले या लखनऊ होकर कानपुर जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए ही लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का खाका खींचा गया है। प्रोजेक्ट खासा बड़ा और महत्वपूर्ण है, इस वजह से इसे शुरू करने से पहले तकनीकी बिंदुओं पर काफी होमवर्क किया गया है।
6 लेन की एलिवेटेड रोड
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे को आठ लेन के हिसाब से प्लान किया गया है। अब डिटेल प्रोजेक्ट की बात की जाए तो शहीद पथ से लेकर बनी तक सिंगल पिलर पर करीब छह लेन की एलिवेटेड सड़क बनेगी। जिससे शहीद पथ से लेकर बनी की दूरी बेहद कम समय में पूरी की जा सकेगी।
- 62.76 किमी। कुल लंबाई
- 4500 करोड़ का डीपीआर स्वीकृत नवंबर 2018 में
- 7 मार्च 2019 को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शिलान्यास
- 15 दिसंबर 2020 को एनई 6 डिक्लेयर
दो पैकेज में किए जाएंगे काम
पैकेज एक में 17 किमी का निर्माण कराया जाएगा, जबकि पैकेज दो में करीब 45 किमी का निर्माण कराया जाएगा। पैकेज एक में 1675 करोड़ और पैकेज दो में 1700 के करीब खर्च होंगे।
आउटर रिंग रोड भी जुड़ेगी
कानपुर में बनने वाली आउटर रिंग रोड को भी एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे बनते ही रिंग रोड को उससे लिंक कर दिया जाएगा।
खुर्रम नगर फ्लाईओवर को रफ्तार
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ ही खुर्रम नगर फ्लाईओवर का काम भी जल्द ही रफ्तार पकड़ने वाला है। इसके लिए मिट्टïी इत्यादि का परीक्षण शुरू कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का काम भी शुरू होने जा रहा है।