जनता के साथ संयम से पेश आने की सीएम ने की अपील
- कहा, नोट बंदी से बिगड़े हालात में जनता के साथ राज्य सरकार
LUCKNOW: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नोट बंदी से परेशान राज्य की जनता को प्रदेश सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए उसके साथ खड़ी है। उन्होंने नोट बन्दी की समस्या से परेशान किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं सहित जनता के सभी वगरें के साथ सहानुभूति एवं संवेदनशीलता के साथ पेश आने के निर्देश जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिक्षकों को दिए है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि नोट बंदी के मामले में जनता के साथ अशोभनीय व्यवहार पर जिम्मेदार कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। रबी की बुआई में न हो कठिनाईमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस मौसम में रबी की बुआई का काम चल रहा है। ऐसे में सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को नोट बंदी के फलस्वरूप बीज एवं उर्वरक सहित अन्य कृषि निवेश प्राप्त करने में कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही से किसानों के साथ-साथ पूरे देश एवं प्रदेश की खाद्य सुरक्षा पर असर पड़ेगा। इसलिए सभी जिलाधिकारी सतर्क रहकर रबी बुआई से संबंधित किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाराबंकी में दो पर गिरी गाज
बैंकों से नोट लेने के लिए कतार में खड़े लोगों से अभद्रता करने की गाज बाराबंकी के दो पुलिसकर्मियों पर भी गिर गयी है। जनता के साथ अभद्रता करने पर थाना कुर्सी में तैनात सिपाही अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया जबकि चौकी प्रभारी ओदार अरविंद कुमार शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को फतेहपुर में भी बैंक में लाइन में लगे लोगों पर लाठीचार्ज के बाद वहां के एसपी और संबंधित थानाध्यक्ष को मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया था। हालांकि इसे लेकर पुलिस महकमे में विरोध के सुर भी उठने लगे है।