सीएम से सम्मान पाकर खिले चेहरे
- सीएम अखिलेश यादव ने युवा वैज्ञानिक, शिक्षक और संस्कृत विद्वानों को किया सम्मानित
- 56 लोगों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित LUCKNOW: शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर संस्कृत, उच्च शिक्षा, चिकित्सा और साइंस के सेक्टर में बेहतरीन काम करने वाले 56 लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी ने जिन पुरस्कारों को शुरू किया था दूसरी सरकारों ने उन्हें बंद कर दिया था। उन्होंने दोबारा इन पुरस्कारों को शुरू किया है और सम्मान की राशि में इजाफा किया है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में भी नए प्रयोग होंगे, समाजवादी सरकार उनका सम्मान करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला प्रदेश है जहां महिलाओं को पुरस्कार दिया जा रहा है। साहित्यकारों, कवियों और खिलाडि़यों के साथ महिलाओं के लिए रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार शुरू किया गया है।प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई कंप्यूटर से
- विवेक पाठक, बरेली - डॉ.शिव नारायण कुरील, विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक सर्जरी, केजीएमयू युवा वैज्ञानिक सम्मान - डॉ.एके तिवारी, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट शाहजहांपुर - डॉ। मयंक सिंह, प्रवक्ता, दंत चिकित्सा विभाग, केजीएमयू - डॉ। सुधाकर श्रीवास्तव, सहायक प्रोफेसर पर्यावरण विज्ञान, बीएचयू - डॉ। तारिक आफताब, सहायक प्रवक्ता, वनस्पति विज्ञान, एएमयू अलीगढ़ - डॉ.वहाजुद्दीन, वैज्ञानिक, सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ बाल वैज्ञानिक सम्मान (2013-14) - डॉ.आयुष्मान बाजपेई, डलमऊ रायबरेली - प्रांजल मिश्रा, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर - सिद्धार्थ गुप्ता, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर - अवनि गंगवार, शकुंतला देवी इंटर कालेज, फर्रूखाबाद - सूर्याक दीक्षित, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर विज्ञान शिक्षक सम्मान (2013-14) - आलोक गोयल, डीएस इंटर कालेज लखीमपुर - डॉ.घनश्याम सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय, फैजाबाद - संजय शर्मा, ब्रजराज सिंह इंटर कालेज, फिरोजाबाद - बीना मिश्रा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद - सुशील कुमार पांडेय, गुरु नानक इंटर कालेज, मीरजापुर नव अन्वेषक सम्मान - डॉ.जितेंद्र राव, दंत विज्ञान विभाग, केजीएमयू (नये तरह का डेन्टल मैटीरियल तैयार करने के लिए) - डॉ। रमेश कुमार श्रीवास्तव, मानसनगर, रायबरेली (समाज सेवा के क्षेत्र में नये प्रयोग) - मो.अबरार, बछरांवा, रायबरेली (कम ऊर्जा पर अधिक हवा देने वाला कूलर बनाने के लिए) - राम सजीवन वर्मा, मनकापुर गोंडा (कृषि यंत्रों की डिजाइन) - नव कुमार अवस्थी, चौक लखनऊ (जन उपयोगी चीजें बनाने के लिए) नवप्रर्वतन प्रोत्साहन पुरस्कार - आनंद कुमार पांडेय, निवासी सुल्तानपुर (स्पीड ब्रेकर से विद्युत पैदा करने वाला यंत्र बनाने पर) - हसन रजा खान, निवासी सुल्तानपुर (चालक रहित मेट्रो का मॉडल तैयार करने के लिए) - वंश चतुर्वेदी, निवासी फैजाबाद (आग लगने व घर में घुसने वाले चोर को पकड़ने का उपकरण तैयार करने के लिए) - हामिद हुसैन, निवासी बागपत (हवा से चलने वाली कार के निर्माण के लिए) - रमेश कुमार मौर्य, निवासी देवरिया (कृषि अवशेष से ईधन बनाने की तकनीक के अविष्कार के लिए)मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बेसिक स्कूलों की शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकारी स्कूलों में वर्चुअल क्लासेज लगायी जाएंगी। इसमें विशेषज्ञ अंग्रेजी, विज्ञान, गणित के पाठ तैयार करायेंगे और कक्षाओं में संबंधित विषय को दिखाया जाएगा। छात्रों के सवालों का जवाब सॉफ्टवेटर के जरिये दिया जाएगा।
हर मंडल में बनेगा साइंस पार्कविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने कहा कि सैफई और बलिया के अलावा हर मंडल में 'साइंस पार्क' स्थापित किया जाएगा। इनमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को विज्ञान की जानकारी देने वाले जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे ताकि बच्चे विज्ञान को समझ और महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण, नगर निगम के पार्को में साइंस पार्क बनाने के लिए संबंधित महकमों के साथ अनुबंध किया जाएगा।
हैलो यंग साइंटिस्ट एप्प किया लांच इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हैलो यंग साइंटिस्ट एप्प लांच किया। हैलो यंग साइंटिस्ट क्विज को एंड्रायड विंडोज और आईओएस प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करके चलाया जा सकता है। इसे गूगल एप्प के थ्रू डाउनलोड किया जा सकता है.एप्प में विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न होंगे और चार जवाब में से एक चुनना होगा। किसको मिला कौन सा सम्मान राज्य शिक्षक सम्मान-2015 सरस्वती सम्मान प्रो.अजय कुमार श्रीवास्तव (जंतु विज्ञान), दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय। डॉ.राम प्रकाश यादव, (भौतिक विज्ञान), राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर, पीलीभीत। शिक्षक श्री सम्मान डॉ.हिमांशु पांडेय, (सांख्यिकी), दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय। डॉ.रवींद्र प्रताप सिंह, (अंग्रेजी), लखनऊ विश्वविद्यालय। डॉ.दिनेश चन्द्र शर्मा, (जंतु विज्ञान), कु.मायावती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर। संस्कृत के विद्वानों का सम्मान- प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र निवासी जौनपुर, विश्व भारती पुरस्कार से सम्मानित (पुरस्कार राशि पांच लाख एक हजार रुपये)
- महामहोपाध्याय प्रो। रहस बिहारी द्विवेदी, निवासी इलाहाबाद, वाल्मीकि पुरस्कार (पुरस्कार राशि दो लाख एक हजार रुपये) - आचार्य राधेश्याम चतुर्वेदी, निवासी आजमगढ़, विशिष्ट पुरस्कार (पुरस्कार राशि दो लाख एक हजार रुपये) - डॉ। मीरा द्विवेदी, निवासी जालौन, विशिष्ट पुरस्कार (पुरस्कार राशि दो लाख एक हजार रुपये) - प्रो। रमेश कुमार पांडेय, निवासी जौनपुर, विशिष्ट पुरस्कार (पुरस्कार राशि दो लाख एक हजार रुपये) - डॉ.वागीश शर्मा 'दिनकर', निवासी गाजियाबाद, विशिष्ट पुरस्कार (पुरस्कार राशि दो लाख एक हजार रुपये) - प्रो.जनार्दन प्रसाद पांडेय, निवासी जौनपुर, महर्षि व्यास पुरस्कार (पुरस्कार राशि दो लाख एक हजार रुपये) - प्रो.बनमाली बिश्वाल, मूल निवासी उड़ीसा, निवासी झूंसी (प्रयाग) विशिष्ट पुरस्कार (पुरस्कार राशि दो लाख एक हजार रुपये) - डॉ। प्रणव शर्मा शास्त्री, निवासी पीलीभीत, विशेष विशिष्ट पुरस्कार (पुरस्कार राशि एक लाख एक हजार रुपये) - वेद पंडित पुरस्कार (पुरस्कार राशि 51 हजार रुपये) - तोयराज उपाध्याय, निवासी गाजियाबाद - श्याम शंकर द्विवेदी, लखनऊ - विवेक कुमार शर्मा, बुलंदशहर - दुर्गा प्रसाद गौतम, अयोध्या, फैजाबाद - वेद प्रकाश चतुर्वेदी, मऊ - रवीन्द्र शर्मा, गजरौला, अमरोहा - सर्वेश कुमार मिश्र, वाराणसी - ज्योति स्वरूप तिवारी, वाराणसी - नितिन कुमार पांडेय, वाराणसीनामित पुरस्कार (पुरस्कार राशि 51 हजार रुपये)
- डॉ.हर्ष देव माधव, अहमदाबाद - पं। सत्यनारायण शास्त्री, अजमेर, राजस्थान - डॉ.राम नारायण द्विवेदी, वाराणसी विशेष पुरस्कार (पुरस्कार राशि 21 हजार रुपये) - प्रो.प्रद्युम्न दूबे, निवासी वाराणसी - डॉ.जमुना पाठक, वाराणसी - डॉ.उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, वाराणसी - डॉ.शिवदत्त शर्मा चतुर्वेदी, वाराणसी - प्रो.श्रीकिशोर मिश्र, वाराणसी - डॉ.नरेंद्र त्रिपाठी, बलिया विविध साहित्य पुरस्कार (पुरस्कार राशि 11 हजार रुपये) - डॉ.अमलदार 'निहार', निवासी बलिया - डॉ.सुशीला सिंह, निवासी जौनपुर - प्रो.राम सुमेर यादव, निवासी फतेहपुर - डॉ.पवन कुमार शास्त्री, निवासी वाराणसी - डॉ.उपेन्द्र देव पांडेय, निवासी सोनभद्र - डॉ.रेखा शुक्ला, निवासी लखनऊ - डॉ.शालिनी अग्रवाल, निवासी कानपुर - प्रयाग नारायण मिश्र, निवासी लखनऊ - डॉ.सुरेंद्र पाल सिंह, निवासी इलाहाबाद - आचार्य बाबू राम अवस्थी, लखीमपुर - आचार्य राधेश्याम चतुर्वेदी, वाराणसी - डॉ.केवल कृष्ण ठकराल निवासी लखनऊ - डॉ.सुधाकर मिश्र, निवासी कोलकाता - प्रो.विमला कर्नाटक, निवासी वाराणसी - लालजी, निवासी वाराणसी - प्रो.संघसेन सिंह, निवासी इलाहाबाद - डॉ.कृष्ण नारायण पांडेय, निवासी लखनऊ विज्ञान सम्मान 2013-14 विज्ञान गौरव पुरस्कार - डॉ.सूर्यकांत, विज्ञान गौरव पुरस्कार-विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन, केजीएमयू, लखनऊ विज्ञान रत्न पुरस्कार - डॉ.अभिजीत चंद्र, विभागाध्यक्ष गैस्ट्रो एन्ट्रोलॉजी विभाग, केजीएमयू - डॉ.सलिल टंडन, कंसल्टेंट यूरोलाजिस्ट, एनई रेलवे हास्पिटल, लखनऊ