ज्यादातर वार्डों में प्रॉपर रोड क्लीनिंग नहीं हो रही थी। वहीं कई वार्ड ऐसे भी थे जहां रोड क्लीनिंग के बाद समय से वेस्ट नहीं उठता था। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।


लखनऊ (ब्यूरो)। हाल में ही आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णयों को अब इंप्लीमेंट करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सबसे पहले सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत जिन वार्डों में वेस्ट कलेक्शन के लिए मैन पॉवर या मशीनरी की कमी है, उसे दूर किया जा रहा है साथ ही प्रॉपर रोड क्लीनिंग पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।अभी तक ये समस्या थी


ज्यादातर वार्डों में प्रॉपर रोड क्लीनिंग नहीं हो रही थी। वहीं कई वार्ड ऐसे भी थे, जहां रोड क्लीनिंग के बाद समय से वेस्ट नहीं उठता था। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा भी चल रही है, ऐसे में निगम प्रशासन को अंकों का भी नुकसान हो सकता था। इसे ध्यान में रखते हुए ही वेस्ट कलेक्शन और रोड क्लीनिंग पर फोकस किया गया है।इस तरह होगा काम1-सभी वार्डों में जरूरत के हिसाब से मैन पॉवर लगाया जाएगा2-रोड क्लीनिंग के बाद तत्काल वेस्ट उठाया जाएगा3-वेस्ट को सीधे शिवरी प्लांट भेजा जाएगा4-प्लांट में वेस्ट को निस्तारित किया जाएगा5-प्लास्टिक वेस्ट के कलेक्शन की अलग व्यवस्था

ये होगा फायदा1-वार्ड स्वच्छ नजर आएंगे2-रोड साइड गंदगी नहीं दिखेगी3-वेस्ट से जनता को निजात मिलेगी4-वेस्ट का प्रॉपर निस्तारण हो सकेगाये कदम भी उठाए जाएंगेनिगम प्रशासन की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके लिए वार्डवार रणनीति तैयार की जा रही है। सबसे पहले उन वार्डों पर फोकस किया जा रहा है, जहां अधिक घरों से वेस्ट नहीं उठता था। निगम प्रशासन का लक्ष्य कम से कम 60 फीसदी घरों से नियमित रूप से वेस्ट कलेक्शन का है। जनता से भी अपील की जा रही है कि निगम की गाड़ियों में ही वेस्ट डालें।मार्ग प्रकाश पर भी काम

निगम प्रशासन की ओर से मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अंतर्गत सभी वार्डों में 20-20 स्ट्रीट लाइट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला भी कार्यकारिणी में हो चुका है और अब वार्ड पार्षद की संस्तुति के आधार पर उनके वार्डों में उक्त लाइट्स को लगाया जाएगा। हाल में ही निगम में शामिल हुए नए वार्डों में रहने वाली जनता को भी इस निर्णय से लाभ होगा। इसकी वजह यह है कि नए वार्डों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। जिन प्वाइंट्स पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी, वहां की रिपोर्ट भी तैयार कराई जाएगी। जिससे यह आसानी से पता लग सकेगा कि स्ट्रीट लाइट कब लगी और कब खराब हुई। यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर कहीं स्ट्रीट लाइट खराब है तो उसे 24 घंटे के अंदर या तो रिप्लेस किया जाएगा या उसकी मरम्मत कराई जाएगी।वार्डों में बेहतर सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था रहे, इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैैं। हमारा प्रयास यही है कि वार्डों में रहने वाली जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें।-सुषमा खर्कवाल, महापौर

Posted By: Inextlive