राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 22 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से भेजा।


लखनऊ (ब्यूरो)। अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद सिटी बसों की हालत नहीं सुधर रही है। मेंटिनेंस की कमी के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। सोमवार शाम गोमती नगर से दुबग्गा जा रही सिटी बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर इंदिरानगर के गाजीपुर फायर स्टेशन के सामने मेट्रो पिलर से टकरा गई। इस दौरान बस में बैठे यात्री डर गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 22 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से भेजा।संविदा बस चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई


सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि बारिश के चलते ब्रेक फिसलने से बस अनियंत्रित होकर मेट्रो के पिलर से टकराने की सूचना मिली है। जिसकी वजह से बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर दूसरी बस से भेजा गया। इस पूरे मामले में बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दुबग्गा डिपो के एआरएम को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। संविदा बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।**************************************************आम महोत्सव के लिए 34 सिटी बसों का संचालन

राजधानी में शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम में 14-16 जुलाई तक तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन होना है। महोत्सव स्थल तक आम जनता पहुंच सके, इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा कुल 34 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। जो राजधानी के विभिन्न रूटों से होते हुए अवध शिल्प ग्राम तक जायेगी।इन रूटों से होगा संचालनसिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी के मुताबिक, आम महोत्सव स्थल तक जाने के लिए 34 सिटी बसों का संचालन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक होगा। जिसमें अवध बस स्टेशन और स्कूटर इंडिया से 10-10 बसें चलेंगी, जो हर 15 मिनट पर मिलेगी। जबकि, चारबाग बस स्टेशन और मलिहाबाद से 5-5 बसें और बीकेटी व मोहनलालगंज से 2-2 बसों का संचालन होगा। इसके अतिरिक्त, अवध बस स्टेशन कमता सें स्कूटर इंडिया के बीच 40 सीएनजी बसों का संचालन होगा, जो हर तीन मिनट पर मिलेंगी।

Posted By: Inextlive