हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में सुबह पहले हिंदी और बाद में अंग्रेजी में पवित्र मिस्सा प्रार्थना का आयोजन किया गया। चांसलर डॉ. डोनाल्ड डिसूजा ने लोगों से प्रभु यीशु के बताये हुए रास्तों पर चलने की अपील की। प्रार्थना समापन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में प्रभु यीशु का जन्म यानि क्रिसमस का पर्व बेहद श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। राजधानी के विभिन्न चर्च रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगा रहे थे। कैथेड्रल चर्च, एपिफेनी चर्च, होली रिडमीर चर्च आदि में बड़ी संख्या में लोग यीशु के दर्शन करने पहुंचे। दूसरी ओर छुट्टी होने के कारण चिडिय़ाघर और पार्कों में रौनक देखने लायक थी।दर्शन को उमड़े लोग


हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में सुबह पहले हिंदी और बाद में अंग्रेजी में पवित्र मिस्सा प्रार्थना का आयोजन किया गया। चांसलर डॉ। डोनाल्ड डिसूजा ने लोगों से प्रभु यीशु के बताये हुए रास्तों पर चलने की अपील की। प्रार्थना समापन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। इस दौरान लोगों ने वहां सजाई गईं शानदार झांकियों संग फोटो और सेल्फी भी ली। वहीं, शाम ढलते-ढलते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। चर्च परिसर के अंदर हजारों की संख्या में लोग थे। एक ओर लोग कैंडिल जलाकर मन्नतें मांग रहे थे, तो दूसरी ओर प्रभु यीशु के जन्म की सजी झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। लोग वहां पर सेल्फी और फोटो लेते हुए नजर आए। इस दौरान हजरतगंज से लेकर चर्च तक हर जगह लोगों का हुजूम नजर आ रहा था। हर कोई फेस्टिवल के रंग से सराबोर नजर आया।

केक खिलाकर दी बधाईलालबाग स्थित एपिफेनी चर्च में फादर की ओर से सुबह की विशेष पूजा का आयोजन कराया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी को प्रभु यीशु के बताए सत्य, प्रेम एवं करुणा के पथ पर चलना चाहिए। हर किसी को एकता और भाईचारे के साथ रहते हुए अमन व शांति की स्थापना करनी चाहिए। आलमबाग स्थित होली रिडमीर चर्च में प्रार्थना के समय प्रभु यीशु का संदेश वहां मौजूद लोगों को सुनाया और केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी। एबीसी चर्च के मॉरिस कुमार ने बताया कि सुबह सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। वहीं, लोगों को केक खिलाकर खुशियां बांटी गईं।चिडिय़ाघर में रही भीड़क्रिसमस पर हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग परिवार संग चिडिय़ाघर और विभिन्न पार्कों में मनोरंजन करने पहुंचे। गुलाबी ठंड के बीच मौसम सुहावना होने से जू में अधिकतर जानवर बाड़े में ही चहल-कदमी करते नजर आए। वहीं, बच्चों ने झूलों और टॉय ट्रेन का आनंद लिया। इसके अलावा लोहिया पार्क, ग्लोब पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क आदि में सुबह से जुटी भीड़ देर शाम तक देखने को मिली।

Posted By: Inextlive