Chhath Puja 2024 Lucknow: छठ को लेकर लखनऊ के बाजारों में खरीदारी हुई तेज
लखनऊ (ब्यूरो)। सूर्य उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। व्रत सामग्री को लेकर राजधानी के तमाम छोटे-बड़े मार्केट भी खरीदारों से गुलजार हो उठे हैं, जहां व्रती महिलाएं सूप, डाली, गन्ना, फल, श्रृंगार का सामान, कलश, कपड़े आदि की बंपर खरीदारी कर रही हैं। वहीं, मार्केट में भीड़ देखकर विक्रेताओं के चेहरे खिल उठे है। हालांकि, इसबार व्रत सामग्री काफी महंगी है।बाजार में खरीदारों से बढ़ी रौनकछठ उपासना को लेकर अमीनाबाद, आलमबाग, निशातगंज पुल के नीचे, इंदिरा नगर, भूतनाथ व तेलीबाग समेत अन्य बाजारों में दुकानदारों व्रत सामग्री बेच रहे हैं। इसमें साठी का चावल, गुड़ से बना ठेकुआ, टिकरी तथा मौसमी फल जैसे अनार, केला, सेब, संतरा, नीबू, गन्ना, सुथनी, बेर व शरीफा आदि फलों का डाला, जिसे दहरा कहते हैं, की बिक्री हो रही है, जिसमें रखकर पूजा की जाती है।साड़ी, धोती की अधिक खरीदारी
छठ पर्व को लेकर कपड़ा, ज्वेलरी व श्रृंगार आइटम की खरीदारी भी तेज हो जाती है। खासतौर पर व्रती महिलाएं जहां नई साड़ी और पुरुष धोती-कुर्ता पहनते हैं। खासतौर पर पीले रंग की धोती की डिमांड सबसे ज्यादा है। वहीं, दुकानदार भी अच्छी बिक्री देखकर बेहद खुश हैं।पूजन में सूप का विशेष महत्व
छठ पूजा के दौरान सूप का विशेष महत्व होता है, जिसमें व्रत सामग्री रखकर सूर्य की उपासना की जाती है। मार्केट में छठी मईया और सूर्य की आकृति वाले सूप की डिमांड सबसे ज्यादा है। महिलाएं खासतौर पर पीतल और तांबे की सूप खरीद रही हैं।व्रत सामग्री और रेटहरा नारियल- 60-80 रुपये प्रति पीसबड़ा नीबू - 50-80 रुपये तकपपीता - 50-70 रुपये किलोकेला 50-60 रुपये दर्जनदेसी अमरूद - 60 रुपये किलोसेब - 120-200 रुपये किलोसंतरा - 100 रुपये किलोनई हल्दी - 10 रुपये प्रति पीसनई अदरक - 10 रुपये प्रति पीसमूली - 5-7 रुपये प्रति पीसदउरा - 150-200 रुपयेगन्ना - 20-30 रुपये प्रति पीस