Lucknow News: लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कोरिडोर चारबाग से बसंतकुंज के डीपीआर की मंजूरी की दिशा में एक और सकारात्मक पहल हुई है। परियोजना को नौ जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप अर्थात एनपीजी की मंजूरी मिल गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कोरिडोर (चारबाग से बसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी की दिशा में एक और सकारात्मक पहल हुई है। परियोजना को नौ जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप अर्थात एनपीजी की मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना को इसी वर्ष मार्च माह में अनुमोदन मिल चुका है। टेक्निकल मंजूरी मिलने के बाद अब यह प्रोजेक्ट केंद्रीय केबिनेट के पास जाएगा। जहां से स्वीकृति मिलते ही लखनऊ मेट्रो की ओर से फील्ड स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा।कोई भी बाधा नहीं मिली


अपर सचिव, औद्योगिक नीति संवर्धन विभाग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में एनपीजी की बैठक हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के यूटिलिटी वाटर पाइप लाइन, ट्रांसमिशन लाइन, सीवर लाइन, रेलवे लाइन, पुरातत्व विभाग से संबंधित इमारत अथवा स्मारक, बस स्टैंड, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी इत्यादि पर चर्चा की गई, जिसमे ईस्ट वेस्ट कोरिडोर मेट्रो निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पाई गई। एनपीजी के बाद अगला प्रमुख चरण पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का होता है, जिसमें परियोजना की मंजूरी के बाद केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा परियोजना की डीपीआर की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

11.165 किमी होगी लंबाईचारबाग से बसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 11.165 किमी होगी, जिसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर में कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी, जिसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगेे। इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 साल और अनुमानित लागत 5801 करोड़ रुपए है। ये कोरिडोर मौजूदा नार्थ साउथ कोरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा।ये स्टेशन इस प्रकार हैंचारबाग (अंडरग्राउंड)गौतम बुद्ध नगर (अंडरग्राउंड)अमीनाबाद (अंडरग्राउंड)पांडेयगंज (अंडरग्राउंड)सिटी रेलवे स्टेशन (अंडरग्राउंड)मेडिकल चौराहा (अंडरग्राउंड)चौक (अंडरग्राउंड)ठाकुरगंज (एलिवेटेड)बालागंज (एलिवेटेड)सरफराजगंज (एलिवेटेड)मूसाबाग (एलिवेटेड)बसंतकुंज (एलिवेटेड)ये इलाके होंगे कनेक्टचारबाग से बसंत कुंज तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद, चौक आदि को कनेक्टिविटी देगा। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को एनपीजी से मंजूरी एक बड़ी उपलब्धि है। लखनऊ की शहरी परिवहन के साथ मौजूदा मेट्रो कॉरिडोर के लिए यह परियोजना बेहद अहम है।लंबे समय से इंतजार

पब्लिक की ओर से भी इस कॉरीडोर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस कॉरीडोर के बन जाने के बाद लोगों को जाम की समस्या से खासी राहत मिलेगी साथ ही वो बेहद कम समय में केजीएमयू इत्यादि पहुंच सकेंगेे।

Posted By: Inextlive