राजधानी के तीन एडेड कॉलेजों ने अपनी सीटें भरने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ने के लिए संपर्क किया है। गौरतलब है कि बीते दो सालों के दौरान इस प्रक्रिया से करीब 80 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज जुड़ चुके हैं इसमें एक भी एडेड कॉलेज शामिल नहीं था।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलयू की सेंट्रलाइल्ड एडमिशन प्रक्रिया में कॉलेजों को अपनी सीटें खुद भी भरने का मौका रहता है। वे अपनी सीटों को आए आवेदनों के माध्यम से भर सकते हैं। इसके बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं उन्हें भरने की जानकारी एलयू को देनी होगी। जिसे एलयू अपनी काउंसिलिंग की प्रक्रिया में शामिल कर स्टूडेंट्स से उन सीटों के लिए च्वाइस मांगता हैं। इन सीटों को च्वाइस मिलने के बाद एलयू कॉलेज व स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी देता है। ये तीन कॉलेज जुड़े हैं


एलयू की सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ने वाले कॉलेजों में महिला महाविद्यालय कॉलेज, एपी सेल गर्ल्स डिग्री कॉलेज और नवयुग कन्या महाविद्यालय शामिल हैं। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि इनमें से महिला महाविद्यालय ने अपने कोर्सेज के एडमिशन की डिटेल एलयू के सेंट्रलाइल्ड एडमिशन पर अपलोड की है। बाकि दोनों कॉलेजों ने इस प्रक्रिया से जुड़ने की सहमति दे दी है। एडेड कॉलेजों में आवेदन कमएक ओर लखनऊ यूनिवर्सिटी, आईटी कॉलेज, नेशनल कॉलेज, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेजों, केकेसी, केकेवी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदनों की भरमार रहती हैं। तो वहीं दूसरी ओर करीब आधा दर्जन एडेड कॉलेज ऐसे हैं जहां हर साल सीटों के सापेक्ष आवेदन नहीं मिल पा रहे हंै।

देनी होगी खाली सीटों की जानकारीएलयू के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि सभी कॉलेजों को यूनिवर्सिटी की काउंसिलिंग शुरू होने से पहले अपने यहां की खाली सीटों का पूरा ब्यौरा यूनिवर्सिटी को भेजना होगा। जिसे काउंसिलिंग के समय इन सीटों पर भी स्टूडेंट्स से च्वाइस फिलिंग के ऑप्शन लिए जा सकें। काउंसिलिंग में शामिल हुई सीटों पर एडमिशन एलयू ही करेगा। इन सीटों पर जिन्हें सीट अलॉट होगी उन्हें कॉलेज एडमिशन दे सकेंगे।

कोर्स वाइज जुड़े कॉलेजों की संख्या कोर्स के नाम जुड़े कॉलेज बीए 10बीकॉम 36बीएससी एग्रीकल्चर 3बीएससी 16एलएलबी 12बीजेएमसी 4

Posted By: Inextlive