lucknow@inext.co.inLUCKNOW : उन्नाव गैंगरेप पीडि़ता के पिता की हत्या के मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह व चार अन्य आरोपियों को लेकर उन्नाव पहुंची. टीम ने सभी आरोपियों के साथ मारपीट के घटनास्थल का मुआयना किया और मौके पर ही आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की. उधर एक अन्य तीन सदस्यीय टीम ने पीडि़ता व परिजनों के एक बार फिर बयान लिये. माना जा रहा है कि सीबीआई टीम परिजनों व पीडि़ता के बयान व आरोपियों से हुई पूछताछ से निकली जानकारी से असल घटनाक्रम तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

 

- घटनास्थल का किया दौरा, क्राइम सीन को समझने के लिये मौके पर ही आरोपियों से पूछताछ

- तीन सदस्यीय टीम ने पीडि़ता व परिजनों से की पूछताछ
घटनास्थल पर ही पूछताछ

बुधवार सुबह 10 बजे सीबीआई टीम लखनऊ जिला जेल पहुंची और आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह, सोनू सिंह, बउवा उर्फ वीरेंद्र सिंह, शैलू सिंह व विनीत मिश्रा को अपनी कस्टडी में ले लिया। इसके बाद सीबीआई टीम पांचों आरोपियों को लेकर सीधे उन्नाव के माखी गांव पहुंची। जहां टीम ने पीडि़ता व परिजनों द्वारा बताई गई मारपीट की जगह का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने घटनास्थल पर ही पांचों आरोपियों से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने उन्नाव जेल के डॉक्टर व जेल सुपरीटेंडेंट से भी पूछताछ की। इसके अलावा लखनऊ से सीबीआई की एक तीन सदस्यीय टीम उन्नाव स्थित चौधरी चरण सिंह सिंचाई गेस्ट हाउस पहुंची और पीडि़ता व उनके परिजनों के फिर से बयान लिये।

पीडि़ता के परिजनों व आरोपियों का होगा सामना
उन्नाव गैंगरेप व पीडि़ता के पिता की हत्या की जांच को आगे बढ़ा रही सीबीआई अतुल सिंह व उसके साथियों से पूछताछ के बाद आरोपियों का सामना पीडि़ता के परिजनों से कराने की तैयारी मे है। बताया जा रहा है कि अतुल और आरोपी फिलहाल सभी आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। माना जा रहा है कि परिवार से सामना कराने पर घटनाक्रम को लेकर कुछ और कडि़यां खुल सकती है। साथ ही घटनाक्रम को लेकर भी कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल सकते हैं। उधर, सीबीआई सूत्रों ने बताया कि घटनाक्रम की कडि़यों को जोड़ने के लिये सीबीआई टीम माखी गांव स्थित घटनास्थल पर क्राइम सीन क्रियेट करेगी।

Posted By: Inextlive