एलयू में मेस संचालक ने मांगी सुरक्षा
LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) के आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के मेस संचालक ने प्रॉक्टर को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की है। संचालक ने लेटर में लिखा है कि हॉस्टल में रोज खाना खाने के लिए आने वाले छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संचालक का कहना है कि हॉस्टल में पंजीकृत छात्रों के अलावा तमाम बाहरी व अन्य हॉस्टलों के छात्र भी एनडी हॉस्टल में मेस की सुविधाओं का लाभ उठाने को सुबह शाम जुटते हैं। एनडी हॉस्टल में मेस संचालक मनोज कुमार गुप्ता ने प्रॉक्टर को लेटर लिखकर मेस में छात्रों के भोजन के समय सुरक्षा के लिए गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। इस बाबत उसने मंडे को एक लेटर भी प्रॉक्टर कार्यालय को लिखा है। बताते चलें कि हाल ही में एलयू में मेस में खाने को लेकर कई बार बवाल हो चुका है। मेस संचालकों का कहना है कि लगातार बाहरी और अराजक तत्व मेस में खाना खाने को लेकर दर्जनों का गुट बनाकर आते हैं। ऐसे में खाना कम पड़ने पर हॉॅस्टल में रहने वाले छात्रों और मेस संचालकों के मध्य अक्सर झड़प होती है। मेस संचालक के लेटर को संज्ञान में लेते हुए व असिस्टेंट प्रोवोस्ट मोहम्मद तारिक के कहने पर एनडी हॉस्टल में गार्डो की सुरक्षा में खाना बंटवाने की तैयारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से की जाएगी।
बंद है सुभाष हॉस्टल की कैंटीन हाल ही में एलयू के सुभाष हॉस्टल में मेस में खाने को लेकर जबरदस्त बवाल हुआ था। कुछ छात्रों ने आपस में तो मारपीट की ही थी, साथ ही वहां के मेस संचालक और उसके कर्मचारियों को भी मारापीटा था। जिसके कुछ समय बाद से वहां की मेस बंद है। एनडी के मेस संचालक के अनुसार चूंकि सुभाष हॉस्टल में मेस का संचालन नहीं हो रहा है, इसके चलते वहां के छात्र भी एनडी की मेस में सुविधाएं उठाते नजर आते हैं। इसको लेकर कोई गंभीर घटना न घटे इसके लिए ही मेस संचालक की ओर से सुरक्षा की मांग की गई है।