अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अयोध्या पर एक कोर्स शुरू करने की पेशकश की है। यह कोर्स एलयू का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग शुरू करेगा जो एमबीए कार्यक्रम में अयोध्या के परिवर्तन पर आधारित होगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अयोध्या पर एक कोर्स शुरू करने की पेशकश की है। यह कोर्स एलयू का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग शुरू करेगा, जो एमबीए कार्यक्रम में अयोध्या के परिवर्तन पर आधारित होगा। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य अयोध्या के सभी क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनों पर ध्यान केंद्रित करके एक प्राचीन शहर से एक आधुनिक तीर्थस्थल में होने वाले परिवर्तन का अध्ययन करना है। एलयू के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के मुताबिक, यह कोर्स स्टूडेंट्स में बेहतरीन डिजाइन की समझ को बढ़ावा देने का काम करेगा साथ ही स्टूडेंट्स अयोध्या में परिवर्तनों को देखने और अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से इसे आत्मसात कर सकेंगे। अयोध्या निर्माण में आध्यात्मिकता, संस्कृति, परंपरा और विरासत के गौरवशाली अतीत से लेकर वैश्विक प्रभाव, दिव्यता और आस्था की आधुनिक दुनिया भी दिखती है।
क्रेडिट कोर्स के रूप में जुड़ेगा कोर्स


अगले शैक्षिक सत्र में अयोध्या के इस प्रोग्राम को एमबीए प्रोग्राम में इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग पर चौथे सेमेस्टर में 4 क्रेडिट कोर्स में पेश किया जाएगा। इससे स्टूडेंट्स को अलग-अलग कार्यात्मक स्तरों पर प्रबंधन के संदर्भ में अयोध्या के वास्तविक समय परिवर्तन का अध्ययन करने का मौका मिलेगा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की हेड प्रोफेसर संगीता साहू ने कोर्स को तैयार करने, अयोध्या के निवासियों के साथ संवाद करने और प्रक्रिया का विश्लेषण करने के लिए इंटर्नशिप, परियोजनाओं और क्षेत्र अध्ययन के माध्यम से शिक्षण और सीखने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए बताया कि यह कोर्स स्टूडेंट्स को अवसरों का स्रोत और पहचान करने, नए विचारों के लिए तकनीक विकसित करने, नवाचार के लिए व्यावसायिक मूल्य पैदा करने और दिए गए क्षेत्र में व्यावसायिक क्षमता का आंकलन करने और कौशल विकास में योगदान करने में मदद करेगा।स्कॉलरशिप फार्म भरने में आ रहीं स्टूडेंट्स को समस्याएं

लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप फार्म भरने को लेकर कई तरह की समस्याओं का सामाना करना पड़ रहा है। ऐसे में छात्र नेताओं ने एलयू के रजिस्ट्रार और डीएसडब्ल्यू से स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाने की मांग की है। एनएसयूआई के नेताओं का कहना है कि फॉर्म भरने में स्टूडेंट्स को बहुत दिक्कतें हो रही हैं। एक तो वेबसाइट बहुत धीरे चल रही है ऊपर से मोबाइल वेरीफिकेशन और आधार वेरीफिकेशन में भी स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण 24 घंटे में डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन नहीं हो पा रहा है। कई स्टूडेंट्स आय प्रमाणपत्र न बन पाने की भी शिकायत कर रहे हैं ऐसे में इन समस्याओं को देखते हुए स्कॉलरशिप फार्म की तारीख बढ़ाना चाहिएछात्र नेताओं ने सौंपा ज्ञापनलखनऊ यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप को लेकर हो रही समस्याओं के मद्देनजर छात्र नेताओं ने गुरुवार को एलयू कैंपस में प्रदर्शन करते हुए प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं का कहना है कि जहां शिक्षकों की अटेंडेंस 75 फीसदी नहीं है, वहां छात्रों की 75 फीसदी अटेंडेंस हर सब्जेक्ट में क्यों मांगी जा रही हैं।

Posted By: Inextlive