प्रवर्तन जोन 3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार व अन्य द्वारा काकोरी के मौदा में साईं कृपा सर्विस के सामने लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। शुक्रवार को प्रवर्तन जोन 3 की टीम ने काकोरी के मौदा क्षेत्र में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, प्रवर्तन जोन 5 की टीम ने गुडंबा और खुर्रमनगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित किये जा रहे दो अवैध अपार्टमेंट्स को सील किया।दो बीघा में प्लाटिंग


प्रवर्तन जोन 3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार व अन्य द्वारा काकोरी के मौदा में साईं कृपा सर्विस के सामने लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई गई।अवैध अपार्टमेंट सील

प्रवर्तन जोन 5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि जीशान व अन्य द्वारा खुर्रमनगर के अबरार नगर में 2500 वर्गफीट भूखंड पर भूतल समेत पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, मिजाज व अन्य द्वारा गुडंबा में कैपिटल टावर के बगल में स्थित किरन इंक्लेव में 3000 वर्गफीट भूखंड पर भूतल समेत पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। शुक्रवार को इसके अनुपालन में सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने दोनों बिल्डिंगों को सील किया।

Posted By: Inextlive