Lucknow News: एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग व निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग व निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान बख्शी का तालाब के ग्राम-भैंसामऊ में लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया साथ ही गोमती नगर और चिनहट क्षेत्र में कुल नौ अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये गए। अनियोजित कॉलोनी विकसित हो रही थी


प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मोहम्मद अख्तर, मोनू सिंह व अन्य द्वारा बीकेटी के ग्राम-भैंसामऊ में आरआर कॉलेज के सामने लगभग आठ बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।कॉम्प्लैक्स का निर्माण

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनवर अंसारी द्वारा चिनहट में सतरिख रोड पर हंस विहार कालोनी में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, सियाराम जायसवाल द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में लगभग 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल व अर्चना पांडेय द्वारा 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंडों पर कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। राजन गुप्ता द्वारा गोमती नगर के विशाल खंड में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर दुकान, शोरूम आदि का निर्माण कराया जा रहा था। गोमती नगर के विराम खंड, विनय खंड, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त निर्माण कार्यों को सील कर दिया।

Posted By: Inextlive