Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को पेश किए जाने वाले आम बजट से मध्यम वर्ग से लेकर व्यापारियों को खासी उम्मीद है। मध्यम वर्ग जहां इंकम टैक्स स्लैब के दायरे को बढ़ाए जाने की उम्मीद बांधे बैठा है वहीं व्यापारी वर्ग ई कॉमर्स पॉलिसी लागू होने की संभावना तलाश रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को पेश किए जाने वाले आम बजट से मध्यम वर्ग से लेकर व्यापारियों को खासी उम्मीद है। मध्यम वर्ग जहां इंकम टैक्स स्लैब के दायरे को बढ़ाए जाने की उम्मीद बांधे बैठा है, वहीं व्यापारी वर्ग ई कॉमर्स पॉलिसी लागू होने की संभावना तलाश रहा है। सही तस्वीर बजट पेश होने के बाद सामने आएगी।व्यापारियों की उम्मीदें1-प्रमुख बाजारों में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम, सीसीटीवी योजना लागू हो2-जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख का हेल्थ बीमा3-अपंजीकृत व्यापारियों को पांच लाख का हेल्थ बीमा4-जीएसटी भुगतान पर आधारित व्यापारियों के लिए पेंशन योजना5-परंपरागत व्यापारियों के व्यापार को बचाने के लिए ईकॉमर्स पॉलिसी लागू होने की संभावना6-रिटेल ट्रेड पॉलिसी आने की उम्मीद7- व्यापारियों को बैंकों से कम ब्याज दरों पर बिना सिक्योरिटी लोन उपलब्ध कराने की अपेक्षा


8-आयकर की दोहरी व्यवस्था को समाप्त करके सिंगल व्यवस्था हो9- जीएसटी के अंतर्गत सेवा सेक्टर को 18 प्रतिशत से हटा कर पांच प्रतिशत के स्लैब में शामिल होना चाहिएबोले व्यापारी

सबसे पहले तो ई कॉमर्स पॉलिसी लागू होनी चाहिए, जिससे हम ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर सकें। इसके साथ ही व्यापारी सुरक्षा की दिशा में भी ठोस पॉलिसी लाई जानी चाहिए। उम्मीद करते हैैं कि सरकार व्यापारियों के हित में बजट पेश करेगी।संजय गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र आदर्श व्यापार मंडलहमारा यही मानना है कि व्यापारियों की सुरक्षा की दिशा में पॉलिसी लाई जानी चाहिए। व्यापारियों को बैैंकों से मिलने वाले लोन की ब्याज दर को कम किया जाना चाहिए। जब ब्याज दर कम होगी तो अधिक से अधिक व्यापारी लोन ले सकेंगे और अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे।देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडलमध्यम वर्ग1-हम तो यहीं चाहते हैैं कि बजट में महिला सुरक्षा को लेकर ठोस पॉलिसी लाई जाए। जिससे महिलाएं खुद को और सेफ महसूस कर सकें। सीनियर सिटीजन की सेफ्टी के लिए भी कदम उठाए जाएं।पुष्पा मिश्रा2-महिला और सीनियर सिटीजन सुरक्षा को लेकर पॉलिसी होनी चाहिए। इसके साथ ही घरेलू यूज की चीजों के रेट भी कम होने चाहिए। जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिल सके।हेमा खत्री3-इंकम टैक्स स्लैब के दायरे को बढ़ाना जाना चाहिए। टैक्स स्लैब को पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख किया जाए। जिससे आम जनता को राहत मिलेे।सुनील कुमार

4-मेरा भी यही मानना है कि इंकम टैक्स स्लैब के दायरे को और अधिक बढ़ाए जाने की जरूरत है। उम्मीद है कि बजट में मध्यम वर्ग को ध्यान में रखा जाएगा।
अमित मिश्रा

Posted By: Inextlive