बंद कमरे में संदिग्ध हालत में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव
लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर सेक्टर-19 स्थित एक मकान में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने पर हड़कंप मच गया। शव से बदबू आने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। मृतक की पहचान जयंत सिंह (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है।तोड़ा गया दरवाजाघटना शुक्रवार देर रात इंदिरानगर सेक्टर 19 स्थित एक मकान की है। बताया गया कि उक्त मकान गंगाराम का है। यहां से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस और घरवालों को सूचना दी। गाजीपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। घर का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में फर्श पर जयंत सिंह पड़े थे। शव से काफी बदबू आ रही थी। देखने पर लग रहा था कि शव कई दिन पुराना है।
पिछले कई दिनों से था बुखार
इंस्पेक्टर के मुताबिक, पड़ोसियों ने बताया कि चार-पांच दिन से जयंत को बुखार था। बीमारी से उनकी मौत हुई है। परिवार की तरफ से किसी भी तरह की साजिश से इंकार किया गया है। वहीं, गंगाराम ने बताया कि वह परिवार संग आलमबाग में रहते हैं। जयंत यहां अकेले रहते थे। जयंत की शादी भी नहीं हुई थी। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। वहीं, पुलिस ने अब सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।***************************************एलडीए क्लर्क रामानंद गिरफ्तार, भेजा गया जेलगोमती नगर थाना पुलिस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक कर्मचारी रामानंद राम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एलडीए के क्लर्क और कर्मचारियों की मदद से वह जमीन और दस्तावेजों में हेराफेरी करता था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले साल एलडीए की विभागीय जांच में प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री होने की बात सामने आई थी। इसके आधार पर पुलिस ने रामानंद समेत कई आरोपियों के खिलाफ बनती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने अब रामानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने प्रॉपर्टी को फर्जी तरीके से कम्प्यूटराइज कर दिया था।