Lucknow News: एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल राजधानी में धड़ल्ले से चल रहा है। ऑनलाइन बुकिंग के जाल में युवकों फंसाकर युवकों को राजधानी बुलाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ठगी के इस जाल में बनारस से आए कुछ युवक फंस गए और उनके साथ 20 हजार रुपये के ठगी हो गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल राजधानी में धड़ल्ले से चल रहा है। ऑनलाइन बुकिंग के जाल में युवकों फंसाकर युवकों को राजधानी बुलाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ठगी के इस जाल में बनारस से आए कुछ युवक फंस गए और उनके साथ 20 हजार रुपये के ठगी हो गई। युवकों ने हिम्मत कर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले भी पूर्वी सर्किल में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर किडनैपिंग व ब्लैकमेलिंग का खेल खेला गया था, जिसमें पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन युवकों को अरेस्ट किया था।खाना आर्डर करने पर आया लिंक


बनारस के विशेश्वरगंज में रहने वाला युवक अपने चार दोस्तों के साथ 19 अगस्त को लखनऊ घूमने आया था। चारों दोस्तों ने गोमती नगर स्थित एक बड़े होटल में रूम लिया। चारों दोस्त रूम नंबर 309 और 310 में ठहरे थे। रात में उन्होंंने खाना आर्डर करने के लिए ऑनलाइन रेस्टोरेंट सर्च किया। जिसमें उनके मोबाइल पर एक एस्कॉर्ट सर्विस का लिंक आया। जैसे ही उसे टच किया तो उनके व्हाट्सअप पर 10 से 12 लड़कियों की फोटो आ गई। चारों दोस्तों ने उसे मजाक समझा और मस्ती में दो फोटो सलेक्ट कर वापस भेज दी।

20 हजार रुपये में किया गया सौदाव्हाट्सअप कॉल करने वाले एस्कॉर्ट सर्विस के मेंबर ने सर्विस के लिए दो फीमेल मेंबर को भेजने के नाम पर 20 हजार का सौदा किया। कुछ देर बाद वहां एक गाड़ी रुकी और उससे दो लड़कियां उनके रूम तक पहुंच गईं। पर ये वे लड़कियां नहीं थीं जिन्हें फोटो में सलेक्ट किया गया था। चारों दोस्तों से सर्विस लेने से इंकार कर दिया तो एक युवती ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी दी। अपनी जान आफत में देख युवकों ने उसे आठ हजार रुपये देकर मनाना चाहा, युवती ने आठ रुपये तो ले लिए पर अलग से 20 हजार रुपये की डिमांड करने लगी। उसका कहना था कि 20 हजार का अमाउंट फिक्स था। काफी देर विवाद होने के बाद दो लड़कियां पैसा लेकर गाड़ी समेत वहां से चली गईं। अपने साथ हुई ठगी की कंप्लेन युवकों ने गोमती नगर थाने में की।एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर चल रहा ठगी का खेल

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर पूर्वी सर्किल में फ्रॉड का जमकर खेल जा रहा है। खासतौर से विभूतिखंड, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार व चिनहट इलाके में लोगों को टारगेट किया जा रहा है। इन एरियाज में सबसे ज्यादा होटल हैं और वहां से बाहर से आकर लोग रुकते है। उन्हें जाल में फंसाकर फ्रॉड का खेल खेला जा रहा है। कुछ दिन पहले गोमतीनगर पुलिस ने ऐसे ही फ्रॉड व ब्लैकमेलिंग करने वाली दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया था।

Posted By: Inextlive