Lucknow News: फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस में अब अतिक्रमण की समस्या समाप्त होगी। उसके स्थान पर अब आपको वहां पर थ्री लेयर डेवलपमेंट नजर आएगा। इसमें मुख्य रूप से पार्किंग ग्रीन कॉर्नर और वेंडिंग जोन नजर आएंगे। निगम की ओर से इस दिशा में सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस में अब अतिक्रमण की समस्या समाप्त होगी। उसके स्थान पर अब आपको वहां पर थ्री लेयर डेवलपमेंट नजर आएगा। इसमें मुख्य रूप से पार्किंग, ग्रीन कॉर्नर और वेंडिंग जोन नजर आएंगे। निगम की ओर से इस दिशा में सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस थ्री लेयर डेवलपमेंट से खाली स्पेस की रौनक बढ़ जाएगी।अतिक्रमण बन रहा समस्या


वर्तमान समय में लालकुआं, निशातगंज समेत कई फ्लाईओवर्स ऐसे हैैं, जिनके नीचे खाली स्पेस में अतिक्रमण की समस्या देखने को मिलती है। कई प्वाइंट्स ऐसे भी हैैं, जहां पर अस्थाई निर्माण तक हो गए हैैं। यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। चूंकि अभी कई नए फ्लाईओवर्स भी बन रहे हैैं, ऐसे में निगम प्रशासन की ओर से ओवरऑल प्लान तैयार कराया जा रहा है ताकि फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस खूबसूरत नजर आए और अतिक्रमण की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाए।सर्वे का काम शुरू

निगम की ओर से सभी फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस को लेकर सर्वे का काम शुरू करा दिया गया है। सर्वे के दौरान देखा जा रहा है कि कहां पर अतिक्रमण की समस्या है और कहां पर अस्थाई या स्थाई निर्माण हो गए हैैं। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कितने ऐसे प्वाइंट हैैं, जहां पर खाली स्पेस का एरिया कम है और उसे किस रूप में डेवलप किया जा सकता है। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही थ्री लेयर डेवलपमेंट प्लान को इंप्लीमेंट किए जाने की तैयारी की जा रही है। सबसे ज्यादा फोकस घनी आबादी वाले एरिया में बने फ्लाईओवर्स पर किया जा रहा है क्योंकि यहां स्थिति ज्यादा चिंताजनक है।ये है प्लान1-पार्किंग-खाली स्पेस को मुख्य रूप से पार्किंग की सुविधा के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके लिए मुंशी पुलिया, बुद्धेश्वर, लालकुआं इत्यादि फ्लाईओवर्स के नीचे स्पेस तलाशा जा रहा है।2-वेंडिंग जोन-इसके साथ ही लालकुआं, निशातगंज, खुर्रमनगर, लोहिया फ्लाईओवर्स के नीचे वेंडिंग जोन के लिए स्पेस तलाशा जा रहा है।3-ग्रीन स्पेस-इन सभी फ्लाईओवर्स में ग्रीन स्पेस को भी डेवलप करने के लिए कवायद की जा रही है। यहां इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि यहां मेडिसिनल पेड़-पौधे लगाए जाएं।सर्विस लेन पर भी फोकस

निगम की ओर से सर्विस लेन डेवलप करने पर भी फोकस किया गया है। सर्विस लेन पर प्रॉपर लाइटिंग की व्यवस्था कराई जा रही है ताकि रात के वक्त यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही सर्विस लेन के फुटपाथ एरिया को भी बेहतर बनाया जाएगा। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को आसानी रहे। यह कदम सबसे पहले पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया के बीच तैयार फ्लाईओवर पर उठाया जा रहा है। वहीं, मुंशी पुलिया फ्लाईओवर पर लाइटिंग का कनेक्शन हो गया है, जिससे अब लोग रात में भी फ्लाईओवर से सफर कर सकते हैैं।फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए सर्वे का काम लगभग अंतिम चरण में है।इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive