Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या धाम में सोमवार को हुई श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम लक्ष्मणनगरी में भी देखने को मिली। जहां एक ओर जगह-जगह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। वहीं मंदिर जय श्रीराम जय सियाराम और जय हनुमान के उद्घोष से गूंज रहे थे। मंदिरों में भव्य सजावट के साथ विशेष आरती का आयोजन किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या धाम में सोमवार को हुई श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम लक्ष्मणनगरी में भी देखने को मिली। जहां एक ओर जगह-जगह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। वहीं, मंदिर जय श्रीराम, जय सियाराम और जय हनुमान के उद्घोष से गूंज रहे थे। मंदिरों में भव्य सजावट के साथ विशेष आरती का आयोजन किया गया। वहीं, भगवान को भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान हर कोई श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आया।मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़


अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी के प्रमुख हनुमान मंदिरों समेत अन्य मंदिरों में धूम रही। जहां सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। भक्त हाथों में पूजन सामग्री और जय श्रीराम के जयघोष के साथ अपने आराध्य के दर्शन को कतार में खड़े रहे और दर्शन कर परिवार की मंगल कामना मांगी। राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर को भव्य लाइटिंग से सजाया गया। इसके अलावा मंदिर में अष्टधातु के श्रीराम भाईयों समेत विग्रह का अभिषेक जल, दूध व पुष्प के साथ किया गया। इसके बाद महाआरती के बाद पूजन व भजनों से पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा। साथ ही श्रीराम अवतार का विशेष पाठ किया गया। मंदिर आने वाले भक्तों को प्रसाद स्वरूप देशी घी के बने लड्डू दिए गये और भंडारे का भी आयोजन हुआ।मंदिरों में हुई भव्य सजावटअलीगंज स्थित नये हनुमान मंदिर में रामलीला का मंचन किया गया। जहां भरत मिलाप और राम का अयोध्या गमन का मंचन किया गया। इसके बाद हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, लक्ष्मण टीला स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में सजावट के साथ भव्य श्रंृगार किया गया। शाम को भजन के बाद दीपोत्सव और आरती का आयोजन किया गया, साथ ही विशेष भंडारा का आयोजन हुआ।रामलीला का हुआ मंचनवहीं, मनकामेश्वर मंदिर-मठ में रामलीला का विशेष मंचन शाम को किया गया। साथ ही मंदिर परिसर को भव्य सजाने के साथ महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके अलावा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, पुराना हनुमान मंदिर, हनुमंत धाम समेत अन्य मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ, सजावट और भंडारा समेत भव्य आयोजन किया गया।जगह-जगह लगे भंडारे

वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर राजधानी में जगह-जगह भक्तों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां पूड़ी-सब्जी, बूंदी, कढ़ी-चावल, चावल-छोला, हलवा आदि का वितरण किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, केजीएमयू के रेस्पिरेट्री मेडिसिन में हेड प्रो। सूर्यकांत की अध्यक्षता में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम हुआ।घरों में बना प्रसादश्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घरों में भी राम भक्तों द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने घरों में भगवा ध्वज लगा रखा था। साथ ही कई लोगों ने घरों में लाइटिंग कर रखी थी। वहीं, सुबह विशेष पूजन और हवन भी किया गया। साथ ही विशेष भोग भगवान को अर्पित किया गया। इस दौरान हर कोई प्रभु श्रीराम की भक्ति में सराबोर नजर आया।

Posted By: Inextlive