Ayodhya Ram Mandir: सोमवार को लक्ष्मणनगरी का माहौल बदला बदला सा नजर आया। खिलती धूप के बीच प्रमुख मार्गों से लेकर गली मोहल्ले और बाजार राममय ही नजर आए। प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने और प्रभु राम के आगमन की खुशी को हर घर तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह शोभायात्रा और जुलूस निकाले गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार को लक्ष्मणनगरी का माहौल बदला बदला सा नजर आया। खिलती धूप के बीच प्रमुख मार्गों से लेकर गली मोहल्ले और बाजार राममय ही नजर आए। प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने और प्रभु राम के आगमन की खुशी को हर घर तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह शोभायात्रा और जुलूस निकाले गए। हर मोहल्ले में भंडारों का भी आयोजन किया गया। सूर्य के अस्त होने के बाद राजधानी में दिवाली सा नजारा देखने को मिला। घरों में लोगों ने दीपक जलाकर जमकर आतिशबाजी भी की।श्री सिद्धनाथ मंदिर में दीपोत्सव


सुबह 11 बजे से श्रीसिद्धनाथ मंदिर नादान महल रोड पर 10 कुंतल बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया और 550 जरूरतमंदों को कंबल दिये गए। दोपहर 2 बजे से रामोत्सव पद यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो भक्त श्रीराम के नारे के साथ नाचते निकले। यह यात्रा बर्तन बाजार चौराहे से लोहा बाजार, किराना बाजार, राम मंदिर, सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल, नादान महल रोड होते हुए बर्तन बाजार चौराहे पर समाप्त हुई। इसी कड़ी में शाम को श्रीसिद्धनाथ मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि कई स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ भी हुए। वहीं सदर लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से भी 51 किलो लड्डू वितरित किए गए।हर्षोल्लास से मनाया पावन उत्सवसेंट जोसेफ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने राम उत्सव धूमधाम से मनाया। सत्येंद्र अनूप और तरुण के भजनों ने वातावरण राममय कर दिया, मुस्कान खत्री की एकल प्रस्तुति श्री रामचंद्र कृपालु भजमन ने सभी को भावविभोर कर दिया। विद्यालय की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने इस पल को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल बताया। प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने विद्यालय परिवार के सभी लोगों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और आरती की। अंत में आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक नम्रता अग्रवाल, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, प्रिंसिपल लीना शर्मा, अमित सिंह, चारु खरबंदा, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, सोनल बिंद्रा आदि मौजूद रहे। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निशातगंज व्यापार मंडल की ओर से निशातगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संरक्षक रमेश चंद्र अग्रवाल, जावेद बेग, महामंत्री विपिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।स्टूडेंट्स ने बनाया राममंदिर

लखनऊ यूनिवर्सिटी में टैगोर लाइब्रेरी के सामने ललित कला संकाय के 20 छात्रों ने 60 किलो रंग से राम मंदिर और प्रभु राम के चित्र को उकेरा। छात्रों ने रंगोली भी बनाई। इसे बनाने में करीब 15 घंटे का समय लगा।भव्य शोभायात्रा व आतिशबाजीभूतनाथ व्यापार मंडल द्वारा सुबह 11 से 1 बजे तक सुंदरकांड पाठ हुआ और इसके बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। दोपहर दो बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शाम 6 बजे से शहनाई के साथ प्रभु हनुमान जी की लीला का भी आयोजन हुआ। शाम को दीपावली मनाई गई। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, अरविंद पाठक, परमजीत सिंह, उत्तम कपूर, मोहित गर्ग, अनुराज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।विशेष अनुष्ठान रखाअवध कॉलेजिएट की मोहान शाखा एवं सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना का विशेष अनुष्ठान रखा गया, जिसमें सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, हवन एवं ओम मंत्र का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सर्वजीत सिंह, निदेशिका जतिन्दर वालिया एवं संयुक्त निदेशिका ब्रह्मजोत कौर, प्रधानाचार्यों में इंदु चंदेल, अमृता धनै आदि मौजूद रहे। प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने कहाकि बिना राम के भारत की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती है। निदेशिका जतिंदर वालिया ने आज के दिन को बहुत ही शुभ दिन बताया।हर साल 22 जनवरी को होगी दिवाली

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की ओर से कमता तिराहे पर एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। इसके साथ ही पदाधिकारियों की ओर से दीप जलाए गए, मिठाइयां बांटी गईं। व्यापार मंडल की ओर से पत्रकारपुरम, कपूरथला समेत कई स्थानों पर सुंदरकांड पाठ भी कराया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहाकि अब हर साल 22 जनवरी को संगठन की ओर से छोटी दिवाली मनाई जाएगी।

Posted By: Inextlive