टॉप गेयर को तैयार ऑटो मोबाइल सेक्टर
लखनऊ (ब्यूरो) । फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही टू व्हीलर और फोर व्हीलर की बुकिंग भी तेजी से रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है। पहले जहां औसतन दिन में तीन से चार बुकिंग होती थी, वहीं अब बुकिंग का रेशियो प्रतिदिन के हिसाब से 7 से 9 वाहनों तक पहुंच चुका है।
ऑफर्स की बारिशकई डीलर्स की ओर से एक से बढ़कर एक ऑफर्स दिए जा रहे हैैं। कई फोर व्हीलर वाहनों में 40 से 50 हजार तक की राहत दी जा रही है। इसके साथ ही ऑनलाइन टेस्ट राइड बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है, जिससे कस्टमर्स का समय बचाया जा सके। हालांकि टू व्हीलर को लेकर कस्टमर्स की सोच में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस सेगमेंट में कस्टमर्स डायरेक्ट परचेज पर फोकस कर रहे हैैं।
स्टॉक की कमी नहीं
डीलर्स की मानें तो फिलहाल स्टॉक की कमी नहीं है। हां, इतना जरूर है कि जिस रफ्तार से डिमांड बढ़ रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि कस्टमर को अपनी मनपसंद फोर व्हीलर पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि टू व्हीलर को लेकर वेंटिंग जैसी कोई स्थिति नहीं है।
मार्केट में दिखेगा बूम
जिस रफ्तार से ऑटो मोबाइल सेक्टर उठ रहा है, उससे साफ है कि मार्केट में बूम नजर आएगा। जिसके संकेत भी मिलने लगे हैैं। डीलर्स को पूरी उम्मीद है कि धनतेरस, दशहरा और दिवाली में वाहनों की बिक्री के प्रतिशत में खासी उछाल देखने को मिलेगी। पूरी संभावना है कि ऑटो मोबाइल सेक्टर पिछले सालों के मुकाबले बिक्री संबंधी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। हालांकि बिक्री संबंधी पूरी तस्वीर दो से तीन माह में साफ हो जाएगी।
1-टू-फोर व्हीलर में ऑफर्स की बारिश
2-ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग
3-ऑनलाइन व्हीकल बुकिंग
4-डायरेक्ट परचेज की सुविधा सेफ्टी के पूरे इंतजाम
डीलर्स की ओर से अपने-अपने शोरूम में कोविड से जुड़ी सेफ्टी गाइडलाइंस का भी प्रॉपर पालन किया जा रहा है। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही प्रॉपर सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है। जिससे कस्टमर्स खुद को सेफ महसूस कर सकें। कस्टमर्स से भी अपील की जा रही है कि मास्क जरूर कैरी करें और वैक्सीनेशन जरूर कराएं
त्योहारी सीजन के चलते लगातार व्हीकल बुकिंग का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस समय बुकिंग बहुत ज्यादा है। मनपसंद गाड़ी के लिए कस्टमर को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
अमित चौहान, जनरल मैनेजर, स्काईडेक ऑटो किआ
निश्चित रूप से ऑटो मोबाइल सेक्टर में बूम आता नजर आ रहा है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर वाहनों की बुकिंग का प्रतिशत खासा बढ़ा है। आने वाले दिनों में बुकिंग की स्थिति और बेहतर होगी।
अनिल बाजपेयी, एजीएम सेल्स, स्टैैंडर्ड हांडा